पहले टेस्ट शतक के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा, 'मां भारत के लिए खेलते देखना चाहती थीं, उन्हीं को समर्पित है ये सैकड़ा'

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने विंडीज के खिलाफ लगाया अपना पहला टेस्ट शतक अपनी मां किया समर्पित

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 05, 2018 7:21 PM

Open in App

राजकोट, 05 अक्टूबर: रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। जडेजा ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए 132 गेंदों में ही 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से अपने इंटरनेशल करियर का पहला शतक लगाया। 

रवींद्र जडेजा ने अपने पहले टेस्ट शतक को अपनी स्वर्गीय मां को समर्पित किया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने कहा, 'मैं ये शतक अपनी मां को समर्पित करना चाहता हूं, उनकी इच्छा थी कि मैं भारत के लिए खेलूं। लेकिन आज वो इस दुनिया में नहीं हैं। इससे बड़ा तोहफा मैं शायद ही उन्हें दे सकता था। इसलिए मैं अपना पहला शतक अपनी मां को समर्पित करना चाहता हूं।' 

रवींद्र जडेजा को अपने पहले टेस्ट शतक के लिए छह साल और 38 टेस्ट लंबा इंतजार करना पड़ा। 56वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल करने के साथ ही जडेजा सबसे ज्यादा पारियों के बाद पहला टेस्ट शतक लगाने  वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। 

रिकॉर्ड 151 पारियों में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले अनिल कुंबले के नाम है। इसके बाद 122 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले हरभजन का नंबर है।

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले 29 वर्षीय जडेजा ने राजकोट टेस्ट में शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और 132 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद शतक जड़ दिया। जडेजा ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 38 टेस्ट की 56 पारियों में एक शतक औक 9 अर्धशतकों की मदद से 1395 रन बनाए हैं।

टॅग्स :रवींंद्र जडेजाभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या