भारत vs वेस्टइंडीज: 70 साल में अपने घर में विंडीज से 45 बार भिड़ा है भारत, जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी

India vs West Indies: वेस्टइंडीज की टीम पिछले 35 सालों से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, जबकि आखिरी टेस्ट 24 साल पहले जीता था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 3, 2018 02:00 PM2018-10-03T14:00:56+5:302018-10-03T14:00:56+5:30

India vs West Indies, head to head in test cricket, stats, who win when | भारत vs वेस्टइंडीज: 70 साल में अपने घर में विंडीज से 45 बार भिड़ा है भारत, जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी

भारत vs वेस्टइंडीज के बीच होगी दो टेस्ट मैचों की सीरीज

googleNewsNext

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर: भारत के एक महीने के दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम की नजरें  35 साल पुराना सूखा खत्म करने पर है। वेस्टइंडीज ने भारत में अपना आखिरी टेस्ट 35 साल पहले 1983 में जीता था। 2014 में अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद की वजह से विंडीज टीम भारत का दौरा अधूरा छोड़कर चली गई थी। 

विंडीज टीम 4 अक्टूबर से शुरू होने वाले अपने इस भारत दौरे पर दो टेस्ट मैचों के अलावा, पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 4 अक्टूबर से राजकोट में होगी जबकि दूसरा टेस्ट 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेला जाएगा।

भारत vs वेस्टइंडीज का टेस्ट रिकॉर्ड 

वैसे अगर भारत में टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो विंडीज टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। वेस्टइंडीज ने अब तक भारत में 45 टेस्ट खेले हैं जिनमें से 14 में उसे जीत मिली है जबकि 11 में भारत ने जीत हासिल की, जबकि बाकी के 20 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेली गई कुल 22 टेस्ट सीरीज में से वेस्टइंडीज ने 12 जबकि भारत ने 8 टेस्ट सीरीज जीती है, जबकि दो ड्रॉ रही है।

वेस्टइंडीज ने 1948 से लेकर 2014 तक भारत में 11 टेस्ट सीरीज खेली हैं जिनमें से उसे 5 में जीत मिली है जबकि 4 में भारत ने जीत हासिल की है, दो सीरीज ड्रॉ रही हैं। इन दोनों के बीच अब तक खेले गए कुल 94 टेस्ट मैचों में से वेस्टइंडीज ने 30 जबकि भारत ने 18 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि 48 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। 

वेस्टइंडीज में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 49 टेस्ट मैचों में से विंडीज ने 16 जबकि भारत ने 7 टेस्ट जीते हैं जबकि 26 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।   

वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 1948 में वेस्टइंडीज के भारत दौरे से शुरू हुआ। उस समय विंडीज टीम क्रिकेट इतिहास की खतरनाक टीमों में से एक हुआ करती थी। इसका नतीजा मैदान में भी दिखा और विंडीज ने भारत के खिलाफ अगले ढाई दशक तक यानी कि 1974 तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई। 

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में अपनी पहली टेस्ट सीरीज 1978 में जीती। हालांकि अब हालात बदल चुके हैं और आलम ये है कि वेस्टइंडीज ने भारत में आखिरी बार टेस्ट सीरीज 35 साल पहले 1983 में जीती थी, जबकि उसने आखिरी बार भारत में कोई टेस्ट 24 साल पहले 1994 में जीता था।

भारत vs वेस्टइंडीज: भारत में क्या रहा किस सीरीज का परिणाम

1. टेस्ट सीरीज 1948/49 
कुल टेस्ट-5 
नतीजा-विंडीज 1-0 से जीता

2. टेस्ट सीरीज 1958/59 
कुल टेस्ट-5 
नतीजा: विंडीज 3-0 से जीता

3. टेस्ट सीरीज 1966/67 
कुल टेस्ट-3 
विंडीज 2-0 से जीता

4. टेस्ट सीरीज 1974-75 
कुल टेस्ट-5 
नतीजा: विंडीज 3-2 से जीता

5. टेस्ट सीरीज 1978/79 
कुल टेस्ट-6 
नतीजा: भारत 1-0 से जीता

6. टेस्ट सीरीज 1983/84 
कुल टेस्ट-6 
नतीजा: विडींज 3-0 से जीता

7. टेस्ट सीरीज 1987/88 
कुल टेस्ट-4 
नतीजा: सीरीज 1-1 से बराबर

8. टेस्ट सीरीज 1994/95 
कुल टेस्ट-3 
नतीजा: सीरीज 1-1 से बराबर

9. टेस्ट सीरीज 2002/03 
कुल टेस्ट-3 
नतीजा: भारत 2-0 से जीता

10. टेस्ट सीरीज 2011/12 
कुल टेस्ट-3 
नतीजा: भारत 2-0 से जीता

11. टेस्ट सीरीज 2013/14 
कुल टेस्ट-2 
नतीजा: भारत 2-0 से जीता

कुल टेस्ट: 45, विंडीज-14 जीता, भारत-11 जीता, ड्रॉ-20

Open in app