IND vs WI:फ्लॉप होने से 'निराश' केएल राहुल ने खुद बताया, बड़ी पारी खेलने का फॉर्मूला

KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 38 रन बनाकर आउट होने पर जताई निराशा

By भाषा | Published: August 25, 2019 03:16 PM2019-08-25T15:16:02+5:302019-08-25T15:16:02+5:30

India vs West Indies: have to keep my head down and show some more patience, says KL Rahul after scoring 38 runs | IND vs WI:फ्लॉप होने से 'निराश' केएल राहुल ने खुद बताया, बड़ी पारी खेलने का फॉर्मूला

केएल राहुल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 38 रन पर आउट होने पर जताई निराशा

googleNewsNext

नॉर्थ साउंड (एंटीगा), 25 अगस्त: भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल मानते हैं कि तकनीक को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें रन जुटाने के लिये थोड़ा संयम बरतने की जरूरत है।

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में अर्धशतक और पिछले साल इंग्लैंड में 149 रन के अलावा राहुल ने 2018 के शुरू के बाद से लंबे प्रारूप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

केएल राहुल ने बताया बड़ी पारी खेलने का फॉर्मूला

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे मुकाबल में राहुल ने अच्छी शुरुआत के बाद भी विकेट गंवा दिया। उन्होंने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘तकनीक और बाकी सब कुछ को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जाता है, जब आप रन जुटाते हो तो सब अच्छा दिखता है। इसलिये मेरे लिये क्रीज पर समय बिताना काफी अहम था।’’

राहुल ने पहली पारी में 44 रन बनाये और वह दूसरी पारी में 38 रन पर आउट हो गये। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत निराश हूं लेकिन मैं काफी चीजें सही कर रहा हूं। मुझे सिर्फ थोड़ा धैर्य बरतना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जो अच्छी चीजें कर रहा हूं, उन्हें 35 से 45 रन तक ऐसे ही रखना होगा। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैं दोनों पारियों में सहज था। काफी चीजों के लिये काफी खुश हूं।’’ 

Open in app