IND vs WI: भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम, जानें कब और कहां होंगे कौन से मैच, कौन से खिलाड़ी हैं शामिल

India vs West Indies full schedule: भारतीय टीम 3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे पर खेलेगी 3 टी20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज, जानें पूरा कार्यक्रम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 27, 2019 03:51 PM2019-07-27T15:51:37+5:302019-07-27T15:51:37+5:30

India vs West Indies full schedule, date, time, venues, squads | IND vs WI: भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम, जानें कब और कहां होंगे कौन से मैच, कौन से खिलाड़ी हैं शामिल

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर खेलेगी 3 टी20, 3 वनडे, 2 टेस्ट मैच

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर खेलेगी तीन टी20, तीन वनडे, दो टेस्ट मैचभारत तीन टी20 मैच 3, 4 और 6 अगस्त को फ्लोरिडा और गयाना में खेलेगीभारतीय टीम 8 से 14 अगस्त तक तीन वनडे, 22 अगस्त-03 सितंबर तक दो टेस्ट खेलेगी

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे पर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार से उबरते हुए जीत की राह पर लौटन की कोशिश करेगी। वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को 3 अगस्त से 3 सितंबर तक तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 

चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में एक मजबूत टीम का ऐलान किया है, जिनमें कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। 

भारतीय टीम इस दौरे पर 3,4 और 6 अगस्त को तीन टी20, 08, 11 और 14 अगस्त को तीन वनडे और 22-26 अगस्त से पहला और 30 अगस्त-03 सितंबर को दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। 

भारत vs वेस्टइंडीज: टी20 सीरीज का कार्यक्रम

3 अगस्त- पहला टी20: फोर्ट लॉडेरहिल, फ्लोरिडा, 8 PM (भारतीय समयानुसार)

4 अगस्त- दूसरा टी20: फोर्ट लॉडेरहिल, फ्लोरिडा, 8 PM (भारतीय समयानुसार)

6 अगस्त: तीसरा टी20: प्रोविंस स्टेडियम, गयाना, 8 PM (भारतीय समयानुसार)

टी20 सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीमें

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

पहले दो टी20 के लिए वेस्टइंडीज टीम: जॉन कैम्पवेल, इविन लुइस, शिमरोन हेटमायेर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस, एंथनी ब्राम्बेल, आंद्रे रसेल, खैरी पियरे।

भारत vs वेस्टइंडीज: वनडे सीरीज का कार्यक्रम

8 अगस्त- पहला वनडे: प्रोविंस स्टेडियम, गयाना, 7 PM (भारतीय समयानुसार)

11 अगस्त- दूसरा वनडे: क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद, 7 PM (भारतीय समयानुसार)

14 अगस्त तीसरा वनडे: क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद, 7 PM (भारतीय समयानुसार)

वनडे सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीमें

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम:जेसन होल्डर (कप्तान), जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फेबियन एलेन, कार्लोस ब्रेथवेट, कीमो पॉल, क्रिस गेल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशाने थॉमस और केमार रोच।

भारत vs वेस्टइंडीज: टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

22-26 अगस्त- पहला टेस्ट: विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ, 7 PM

30 अगस्त-3 सितंबर-दूसरा टेस्ट: सबीना पार्क, जमैका, 8 PM

टेस्ट सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीमें

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

वेस्टइंडीज टीम: टेस्ट सीरीज के लिए अभी वेस्टइंडीज टीम का ऐलान होना बाकी है।

Open in app