IND vs WI: कोहली से लेकर रोहित तक, टी20 सीरीज में इन टॉप-7 भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 से 6 अगस्त तक खेली जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के इन टॉप-7 खिलाडियों पर रहेंगी नजरें

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 3, 2019 08:19 AM2019-08-03T08:19:06+5:302019-08-03T08:19:06+5:30

India vs West Indies: From Virat Kohli to Rohit Sharma, seven Indian players to watch out for in T20I series | IND vs WI: कोहली से लेकर रोहित तक, टी20 सीरीज में इन टॉप-7 भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

टी20 सीरीज में कोहली-रोहित के प्रदर्शन पर निर्भर करेंगी भारत की उम्मीदें

googleNewsNext
Highlightsभारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 11 टी20 मैच खेले गए हैं, दोनों 5-5 से हैं बराबरवेस्टइंडीज में इन दोनों के बीच खेले गए 5 टी20 मैचों में वेस्टइंडीज 3-1 से है आगेतीन मैचों की टी20 सीरीज के दो मैच फ्लोरिडा में और तीसरा मैच गयाना में होगा

आईसीसी वर्ल्ड कप के करीब 20 दिन बाद भारत और वेस्टइंडीज की टीमें अब खेल सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में भिड़ने को तैयार हैं। 

इन दोनों टीमों के बीच 03 अगस्त से 06 अगस्त तक तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के पहले दो टी20 मैच फ्लोरिडा के लॉडेरहिल में खेले जाएंगे, जबकि तीसरा मैच गयाना में खेला जाएगा।

एमएस धोनी को इस पूरे दौरे जबकि जसप्रीत बुमराह को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय और दीपक चाहर के लिए ये खुद को साबित करने का मौका होगा। 

आइए नजर डालतें हैं टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों पर जिन पर रहेंगी सबकी नजरें।

टी20 सीरीज में भारत के इन टॉप-5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

1.रोहित शर्मा: वर्ल्ड कप में 648 रन बनाते हुए धमाल मचाने वाले रोहित शर्मा का बल्ला वेस्टइंडीज में भी गरजने को बेताब होगा। रोहित के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए 10 टी20 मैचों में सर्वाधिक 334 रन दर्ज हैं। रोहित के पास इस टी20 सीरीज के दौरान क्रिस गेल के 105 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने वाला बल्लेबाज बन जाने का मौका होगा।

रोहित शर्मा ने टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं
रोहित शर्मा ने टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं

2.विराट कोहली: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद कोहली की नजरें न सिर्फ बैटिंग बल्कि कप्तानी में भी जोरदार प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब देने पर होंगी। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टी20 मैचों में 212 रन बनाए हैं। उनकी नजरें इस सीरीज में जोरदार जीत के साथ वर्ल्ड कप की खराब यादों को पीछे छोड़ने पर होंगी।

कोहली की नजरें विंडीज दौरे पर कप्तानी और बैटिंग दोनों में कमाल पर
कोहली की नजरें विंडीज दौरे पर कप्तानी और बैटिंग दोनों में कमाल पर

3.श्रेयस अय्यर: भारत की टी20 टीम में दो साल के अंतराल के बाद वापसी करने वाले अय्यर की नजरें इस टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन पर होंगी। अय्यर टी20 इंटरनेशनल में ज्यादा सफल नहीं रहे हैं और भारत के लिए अपने 6 टी20 मैचों में 83 रन ही बना सके हैं। लेकिन घरेलू टी20 में उनका बल्ला जमकर चला है और उन्होंने 78 टी20 मैचों में 1978 रन बनाए हैं।

श्रेयस अय्यर अब तक भारत के लिए 6 टी20 मैचों में 83 रन ही बना सके हैं
श्रेयस अय्यर अब तक भारत के लिए 6 टी20 मैचों में 83 रन ही बना सके हैं

4.ऋषभ पंत: एमएस धोनी की गैरमौजूदगी में इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट की टीमों में चुना गया है। पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है और अपने शुरुआती करियर में ही उन्होंने इसकी झलक भी दिखा दी है। 

महज 21 साल की उम्र में आईपीएल में 162.69 के स्ट्राइक रेट से 1736 रन बनाना उनकी क्षमता दिखाता है। हालांकि भारत के लिए अपने 15 टी20 मैचों में वह महज 58 रन बना सके हैं और आठ बार इकाई अंक में आउट हुए हैं। पंत की नजरें इस सीरीज में अपना रिकॉर्ड बेहतर करने पर होंगी। 

ऋषभ पंत की नजरें विंडीज दौरे पर दमदार प्रदर्शन पर
ऋषभ पंत की नजरें विंडीज दौरे पर दमदार प्रदर्शन पर

5.नवदीप सैनी: दिल्ली के इस युवा गेंदबाज को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है, ऐसे में वह इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। 26 वर्षीय सैनी ने आईपीएल 2019 में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के लिए 13 मैचों में 11 विकेट झटकते हुए अपनी प्रतिभा का सबूत दिया। 

सैनी के पास गजब की गति है और वह नियमित तौर पर 145 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। सैनी के पास अपनी गति से भारत के लिए वही कमाल करने की क्षमता है जो जोफ्रा आर्चर ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए किया। अगर सैनी अपनी फिटनेस बरकरार रखने में कामयाब रहते हैं तो वह भविष्य के स्टार हैं।

नवदीप सैनी लगातार 145किमी/घंटे की रफ्तार से कर सकते हैं गेंदबाजी
नवदीप सैनी लगातार 145किमी/घंटे की रफ्तार से कर सकते हैं गेंदबाजी

6.मनीष पांडेय: 29 साल के मनीष पांडेय ने एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए वापसी की है। 23 वनडे और 29 टी20 खेलने के बावजूद उनकी जगह टीम इंडिया में तय नहीं है। प्रदर्शन में अनिरंतरता ने इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को अपी जगह पक्की नहीं करने दी है। 

मनीष पाण्डेय ने आईपीएल 2019 में 11 पारियों में 344 रन बनाए जबकि भारत ए के लिए पिछले 12 वनडे में 626 रन बना चुके हैं। 2016 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई उनकी मैच जिताऊ पारी की यादें अब भी लोगों के जेहन में ताजा हैं। उन्हें श्रेयस अय्यर के साथ भारतीय मिडिल ऑर्डर की परेशानियों का समाधान माना जा रहा है।

मनीष पांडेय ने भारत ए के लिए पिछले 12 वनडे में 626 रन बनाए हैं
मनीष पांडेय ने भारत ए के लिए पिछले 12 वनडे में 626 रन बनाए हैं

7.दीपक चाहर: राहुल चाहर के बड़े भाई दीपक चाहर ने अपना वनडे और टी20 डेब्यू पिछले साल किया है। 26 वर्षीय दीपक ने आईपीएल 2019 में अपनी छाप छोड़ते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 17 मैचों में 22 विकेट लिए थे। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने घरेलू टी20 में 59 मैचों में 67 विकेट लिए हैं। वह अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशान करेंगे।  

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दीपक चाहर ने आईपीएल 2019 में झटके 22 विकेट
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दीपक चाहर ने आईपीएल 2019 में झटके 22 विकेट

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

Open in app