चेन्नई में ही खेला जाएगा भारत वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20, सुलझा टिकटों का विवाद

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी-20 मैच अब चेन्नई में ही खेला जाएगा।

By सुमित राय | Published: October 12, 2018 04:22 PM2018-10-12T16:22:29+5:302018-10-12T16:22:29+5:30

India vs West Indies: Chennai to host 3rd T20 after decks cleared | चेन्नई में ही खेला जाएगा भारत वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20, सुलझा टिकटों का विवाद

चेन्नई में ही खेला जाएगा भारत वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20, सुलझा टिकटों का विवाद

googleNewsNext

हैदराबाद, 11 अक्टूबर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी-20 मैच अब चेन्नई में ही खेला जाएगा। मुफ्त टिकटों को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद यहां मैच के आयोजन पर खतरा मंडराने लगा था, लेकिन अब प्रशासकों की समिति (सीओए) ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के टिकटों पर पुराने फार्मूले पर कायम रहने का अनुरोध स्वीकार कर लिया है।

टीएनसीए के अधिकारी ने बताया कि सीओए के सदस्यों के साथ लंबी चर्चा हुई। पुराने फॉर्मूले पर अडिग रहने के बाद वो हमारे तर्क को समझ गए। इसके बाद अब तीसरा टी-20 मैच अब चेन्नई में ही होगा। उन्होंने कहा कि हम बीसीसीआई के पुष्टि मेल का इंतजार कर रहे हैं।

बीसीसीआई के नए संविधान के अनुसार स्टेडियम की कुल क्षमता के 90 प्रतिशत टिकट सर्वाजनिक बिक्री के लिए रखना जरूरी है। सिर्फ 10 प्रतिशत टिकटों को ही मुफ्त बांटा जा सकता है। कई क्रिकेट संघों ने नई व्यवस्था पर आपत्ति व्यक्त की थी, जिसमें केवल 10 प्रतिशत टिकट ही मानार्थ रखे जाते हैं और 90 प्रतिशत को दर्शकों के लिए रखा जाएगा। 

बता दें कि इससे पहले कॉम्पलिमेंट्री टिकटों के विवाद के बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इंदौर में बनडे मैच को आयोजन से इनकार कर दिया था। इसके बाद 24 अक्टूबर को होने वाले दूसरे मैच का आयोजन अब विशाखापत्तनम में होगा। वहीं कोलकाता में भी टिकटों के विवाद को लेकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नाराजगी जताई थी।

Open in app