IND vs WI, 3rd T20: तीसरे मुकाबले से पहले जानिए पिच रिपोर्ट, क्या बल्लेबाजों को मिलेगी मदद?

India vs West Indies, 3rd T20: बुधवार को मुंबई में बारिश की आशंका नहीं है। हालांकि हल्के बादल जरूर छाए रहेंगे। इस दौरान न्यूतम तापमान 24, जबकि अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 11, 2019 4:08 PM

Open in App

भारत-वेस्टइंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 दिसंबर को तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाना है। सीरीज में अब तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में ये मुकाबला जीत कर दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी।

क्या है पिच का मिजाज: वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। इस साल आईपीएल मैचों के दौरान यह देखा गया था कि पिच में कुछ उछाल है। ऐसी स्थिति में गेंद सीधे बल्ले पर आएगी, जो बैट्समैन के लिए फायदेमंद रहेगी, लेकिन स्पिनर यहां कुछ खास नहीं कर सकेंगे।

मौसम का हाल: बुधवार को मुंबई में बारिश की आशंका नहीं है। हालांकि हल्के बादल जरूर छाए रहेंगे। इस दौरान न्यूतम तापमान 24, जबकि अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

सीरीज में अब तक: भारत-वेस्टइंडीज के बीच 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेल गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया था। वहीं पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमें-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी। 

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, ब्रैंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफाने रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमेयर, खारी पियरे, लेंडिल सिमन्स, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल और केसरिक विलियम्स। 

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीकीरोन पोलार्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या