IND vs WI, 3rd ODI: विराट कोहली बने सर्वाधिक द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाले कप्तान, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

IND vs WI, 3rd ODI: वेस्टइंडीज के 316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कोहली (85) के अलावा सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (77) और रोहित शर्मा (33) के अर्धशतकों से 48.4 ओवर में छह विकेट पर 316 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 22, 2019 9:58 PM

Open in App

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 दिसंबर को कटक में तीसरे और निर्णायक मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसी से साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ विराट कोहली (35) सर्वाधिक द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 कप्तान बन गए हैं। कोहली और रिकी पोंटिंग इस मामले में बराबरी पर हैं।

वेस्टइंडीज के 316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कोहली (85) के अलावा सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (77) और रोहित शर्मा (33) के अर्धशतकों से 48.4 ओवर में छह विकेट पर 316 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

कोहली ने रवींद्र जडेजा (नाबाद 39) के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन जोड़े, जबकि राहुल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की। शारदुल ठाकुर ने छह गेंद में नाबाद 17 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन (89) और कप्तान कीरोन पोलार्ड (नाबाद 74) के तूफानी अर्धशतक और दोनों के बीच पांचवें विकेट की 16.2 ओवर में 135 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 315 रन बनाए। पूरन ने 64 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के मारे जबकि पोलार्ड ने 51 गेंद का सामना करते हुए सात छक्के और तीन चौके जड़े। 

शाई होप (42) और रोस्टन चेज (38) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को राहुल और रोहित की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने शेल्डन कोटरेल का पहला ओवर मेडन खेला लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके मारे। राहुल ने जेसन होल्डर पर चौके से खाता खोला जबकि रोहित ने भी इस तेज गेंदबाज के ओवर में चौका और छक्का जड़ा। राहुल ने कीमो पाल पर चौके के साथ नौवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया और फिर 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। 

राहुल ने तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की गेंद पर एक रन के साथ 49 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि रोहित ने भी इस तेज गेंदबाज पर एक रन के साथ 52 गेंद में 43वां अर्धशतक पूरा किया। पोलार्ड ने जोड़ी को तोड़ने के लिए गेंद होल्डर को थमाई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए रोहित को विकेटकीपर होप के हाथों कैच करा दिया। रोहित ने 63 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का जड़ा। 

राहुल और कप्तान कोहली ने इसके बाद टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। राहुल ने इस बीच जोसेफ पर छक्का जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। उन्होंने 89 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा। 

पिछली चार पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर भी सात रन बनाने के बाद कीमो पाल (59 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर जोसेफ को कैच दे बैठे जबकि ऋषभ पंत (07) इस तेज गेंदबाज की गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे भारत का स्कोर एक विकेट पर 167 रन से चार विकेट पर 201 रन हो गया। 

कोहली ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और कीमो पाल की गेंद पर एक रन के साथ 51 गेंद में 55वां अर्धशतक पूरा किया। कोटरेल ने केदार जाधव (09) को बोल्ड करके भारत की परेशानी बढ़ाई। 

भारत को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 79 रन की दरकार थी। कोहली और जडेजा ने साझेदारी की शुरुआत स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी। कोहली ने इस बीच खैरी पियरे पर दो चौके मारे जबकि जडेजा ने होल्डर पर चौका जड़ा। भारत को अंतिम पांच ओवर में 38 रन की जरूरत थी। कोहली इसके बाद कीमो पाल की गेंद को विकेटों पर खेल गए। उन्होंने 81 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके मारे। 

शार्दुल ने कीमो पाल पर चौके और फिर कोटरेल की लगातार गेंद पर छक्के और चौके के साथ भारत का पलड़ा भारी किया। जडेजा ने कीमो पाल पर चौका मारा और फिर नोबाल के साथ भारत ने मैच और श्रृंखला जीत ली। 

इससे पहले पोलार्ड और पूरन की साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम अंतिम 10 ओवर में 118 रन जोड़ने में सफल रही। श्रृंखला में पहली बार भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। होप और एविन लुईस (21) ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 57 रन जोड़कर टीम को धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत दिलाई। 

होप ने चौथे ओवर में मोहम्मद शमी (66 रन पर एक विकेट) पर पारी का पहला चौका मारा और फिर इस ओवर में एक और चौका जड़ा। लुईस ने पदार्पण कर रहे नवदीप सैनी (58 रन पर दो विकेट) पर दो चौके मारे। सैनी के तीसरे ओवर में हालांकि लुईस भाग्यशाली रहे जब रविंद्र जडेजा प्वाइंट पर उनका मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे। होप और लुईस ने 13वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। 

लुईस हालांकि जडेजा (54 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में लांग आन पर सैनी को कैच दे बैठे। कुलदीप यादव के अगले ओवर में विकेटकीपर पंत ने चेज (38) का कैच टपका दिया जबकि उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। होप शमी की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। उन्होंने 50 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे। 

पंत ने जडेजा की गेंद पर शिमरोन हेटमायर (37) का भी कैच छोड़ा। हेटमायर ने कुलदीप और शारदुल (66 रन पर एक विकेट) पर छक्के मारे लेकिन सैनी ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। सैनी ने अपने अगले ओवर में चेज को भी बोल्ड किया। पूरन और पोलार्ड ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। पोलार्ड ने जडेजा पर दो छक्के मारे। पूरन ने कुलदीप पर चौके के साथ 41वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने कुलदीप पर छक्के के साथ 43 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। 

शमी के अगले ओवर में पंत ने पूरन का भी कैच टपकाया। पूरन ने सैनी पर तीन चौके मारे और शारदुल पर दो चौके और एक छक्का जड़ा। वह शारदुल के इसी ओवर में जडेजा को कैच दे बैठे। पोलार्ड ने 49वें ओवर में सैनी पर दो चौके और एक छक्का मारा और इस दौरान अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने शमी के अंतिम ओवर में भी लगातार दो छक्के मारे।

बतौर कप्तान द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक जीत- (46 सीरीज के बाद)

35 - विराट कोहली35 - रिकी पोंटिंग30 - महेंद्र सिंह धोनी29- ग्रीम स्मिथ

इस सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन-सर्वाधिक रनसर्वोच्च स्कोरसर्वाधिक चौकेभारतीय द्वारा सबसे बेस्ट औसतभारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्के

वनडे में 300+ चेज करते हुए सर्वाधिक जीत-

17 भारत11 इंग्लैंड10 ऑस्ट्रेलिया/ श्रीलंका06 साउथ अफ्रीका/ पाकिस्तान

वनडे में 300+ चेज करते हुए विराट कोहली:31 पारियां1743 रनऔसत 62.25SR 107.139 X 100s6 X 50sHS 183 (बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2012)

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीकीरोन पोलार्डरोहित शर्माकेएल राहुलशिमरोन हेटमायेरशाई होपमोहम्मद शमीकुलदीप यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या