Ind vs WI: क्या इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे में बारिश डालेगी खलल, जानें कैसा रहेगा पोर्ट ऑफ स्पेन में मौसम

भारतीय टीम तीसरे वनडे को जीतकर खिताब पर कब्जा करना चाहेगी, तो वेस्टइंडीज की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।

By सुमित राय | Updated: August 14, 2019 08:41 IST2019-08-14T08:41:15+5:302019-08-14T08:41:15+5:30

India vs West Indies 3rd final ODI Port of Spain Weather report and pitch report | Ind vs WI: क्या इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे में बारिश डालेगी खलल, जानें कैसा रहेगा पोर्ट ऑफ स्पेन में मौसम

Ind vs WI: क्या इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे में बारिश डालेगी खलल

Highlightsभारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 से आगे चल रही है।भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में बारिश ने खलल डाला है।पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मैच का रिजल्ट डकवर्थ लुईस नियम से निकला था।

भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 से आगे चल रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में बारिश ने खलल डाला है। पहले मैच में सिर्फ 13 ओवर का खेल हो पाया था और बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था, जबकि दूसरे वनडे में भारतीय टीम को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 59 रनों जीत मिली थी।

अब भारतीय टीम तीसरे वनडे को जीतकर खिताब पर कब्जा करना चाहेगी, तो वेस्टइंडीज की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में बुधवार यानी 14 अगस्त को भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

तीसरे मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे मैच में भी बारिश की आशंका जताई जा रही है। पोर्ट ऑफ स्पेन में दिनभर गरज के साथ 40 प्रतिशत बारिश की भविष्यवाणी है, हालांकि उसका खेल पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

तीसरे वनडे में कैसी होगी पिच

पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन पार्क ओवल स्टेडियम एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड है, जहां गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आती है। हालांकि बारिश की स्थिति में 270+ के स्कोर का बचाव किया जा सकता है, क्योंकि दूसरी पारी में पिच धीमी हो सकती है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फाबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशाने थॉमस और केमार रोच।

Open in app