भारत ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा, दो मैचों की सीरीज में किया सूपड़ा साफ

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन के खेल का लाइव अपडेट्स

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 14, 2018 09:02 AM2018-10-14T09:02:03+5:302018-10-14T17:32:07+5:30

India vs West Indies, 2nd Test Day 3, Live Updates, Live Score | भारत ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा, दो मैचों की सीरीज में किया सूपड़ा साफ

पृथ्वी शॉ

googleNewsNext

हैदराबाद, 14 अक्टूबर: भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन रविवारको वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराते हुए दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। इससे पहले भारत ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट में विंडीज को एक पारी और 272 रन से मात दी थी। 

भारत ने जीत के लिए मिले 72 रन का लक्ष्य 16.1 ओवर में ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। पृथ्वी शॉ और केएल राहुल ने 33-33 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज उमेश यादव का अहम योगदान रहा जिन्होंने मैच में 10 विकेट झटकते हुए विंडीज टीम को दोनों पारियों में समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वेस्टइंडीज की पहली पारी के 311 रन के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 367 रन बनाते हुए वेस्टइंडीज पर 56 रन की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद भारत ने दमदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को दूसरी पारी में 127 रन पर समेट दिया। इस तरह भारत को जीत के लिए 72 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। 

भारत vs वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट, तीसरे दिन का पूरा हाल

-पृथ्वी शॉ ने इस टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 237 रन बनाए, उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उमेश यादव ने इस सीरीज में सर्वाधिक 11 विकेट लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

-इस मैच का संक्षिप्त स्कोर: वेस्टइंडीज पहली पारी-311 (रोस्टन चेज-106, उमेश यादव-88/6) और दूसरी पारी-127 (सुनील एम्ब्रिस-38, उमेश यादव-45/4), को भारत पहली पारी-367 (ऋषभ पंत-92, रहाणे-80, शॉ-70, जेसन होल्डर-56/5), दूसरी पारी-75 (पृथ्वी शॉ-33*, केएल राहुल-33*) ने 10 विकेट से हराया

-भारत ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट में एक पारी और 272 रन से जोरदार जीत हासिल की थी।

भारत की 10 विकेट से जीत! पृथ्वी शॉ ने चौका जड़कर दिलाई शानदार जीत, भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीतते हुए किया क्लीन स्वीप, शॉ और केएल राहुल 33-33 रन बनाकर रहे नाबाद।


15.0 ओवर: भारत का स्कोर 69/0, जीत से 3 रन दूर, केएल राहुल 32 और पृथ्वी शॉ 28 रन पर नाबाद

14.0 ओवर: भारत का स्कोर 66/0, जीत से 6 रन दूर, केएल राहुल 30 और पृथ्वी शॉ 27 रन पर नाबाद

13.0 ओवर: भारत का स्कोर 62/0, जीत से 10 रन दूर, केएल राहुल 29 और पृथ्वी शॉ 26 रन पर नाबाद

12.0 ओवर: भारत का स्कोर 58/0, जीत से सिर्फ 14 रन दूर, केएल राहुल 26 और पृथ्वी शॉ 25 रन पर नाबाद

9.0 ओवर: भारत का स्कोर 46/0, भारत जीत से 26 रन दूर, केएल राहुल 22 और पृथ्वी शॉ 17 रन पर नाबाद।

8.0 ओवर: भारत का स्कोर 40/0, केएल राहुल 21 और पृथ्वी शॉ 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए 32 रन की और जरूरत है, भारत की कोशिश मैच आज ही खत्म करने की है। 7 ओवर का खेल बचा है।

4.0 ओवर: भारत का स्कोर 24/0, पृथ्वी शॉ और केएल राहुल 10-10 रन बनाकर नाबाद हैं, भारत को जीत के लिए 48 रन की जरूरत है।

1.0 ओवर: पृथ्वी शॉ और केएल राहुल ने शुरू की भारतीय पारी, पहले ओवर में बने 8 रन। शॉ को किस्मत से मिला एक चौका। शॉ 4 और राहुल जीरो पर नाबाद, 72 रन का है लक्ष्य।

इस टेस्ट मैच का अब तक का स्कोर: वेस्टइंडीज, 3111/10 और 127/10, भारत 367/10 और अब जीत के लिए 72 रन का लक्ष्य।

-उमेश यादव ने पहली बार लिया टेस्ट मैच में 10 विकेट, इस टेस्ट में उमेश ने 133 रन देकर 10 विकेट लिए हैं। ये 1999 में जवागल श्रीनाथ के टेस्ट में 10 विकेट हॉल के बाद किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा ली गई पहली कामयाबी है।


-विंडीज टीम ऑल आउट! 127 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी, शैनन ग्रैबिएल के रूप में गिरा आखिरी विकेट, उमेश यादव ने लिए 4 विकेट, मैच में उनके नाम 10 विकेट। भारत को जीत के लिए मिला 72 रन का लक्ष्य। 

-38.5 ओवर: विंडीज टीम सिमटने की कगार पर, 109 रन पर गिरा आठवां विकेट, जडेजा ने किया सुनील एम्ब्रिस (38) को आउट, विंडीज टीम के पास है 53 रन की बढ़त, जडेजा को मिला तीसरा विकेट।

-37 ओवर: विंडीज को करारा झटका, 108 रन के स्कोर पर लगा सातवां झटका। जडेजा ने कप्तान जेसन होल्डर (19) को किया आउट। फील्डर अंपायर ने दिया था नॉट आउट, भारत ने लिया रिव्यू और होल्डर को लौटना पड़ा, विंडीज टीम के पास अभी 52 रन की बढ़त है, क्या भारत आज ही ये मैच जीत सकता है?

-33 ओवर: वेस्टइंडीज का स्कोर तीसरे दिन चाय के बाद के सत्र में 106/6, 50 रन की हुई बढ़त, सुनील एम्बिरस 37 और जेसन होल्डर 17 रन बनाकर नाबाद, इन दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए हो चुकी है 36 रन की साझेदारी। भारत के लिए अब तक दूसरी पारी में उमेश यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके हैं।

- 27 ओवर तक वेस्टइंडीज- 76/6. टी-ब्रेक की घोषणा. वेस्टइंडीज के पास 20 रनों की बढ़त। 


- 26.1 ओवर: उमेश यादव को तीसरी सफलता। डाउरिच बिना खाता खोले बोल्ड। विंडीज का स्कोर- 70/6. विंडीज के पास बढ़त 14 रनों की है।

- 24.6 ओवर: वेस्टइंडीज को पांचवां झटका। उमेश यादव की गेंद पर रोस्टन चेज (6) बोल्ड। विंडीज का स्कोर- 68/5. सुनील एम्ब्रिस 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज की बढ़त 12 रनों की हुई। शेन डाउरिच अब बैटिंग के लिए आए हैं।

-23 ओवर: वेस्टइंडीज का स्कोर 63/4, सुनील एम्ब्रिस (15) और रोस्टन चेज (3) रन बनाकर क्रीज पर, विंडीज टीम की बढ़त 9 रन की हो गई है।

-20 ओवर: दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का स्कोर 54/4, भारत पर मिली है उसे 2 रन की बढ़त, सुनील एम्ब्रिस 6 रन और रोस्टन चेज 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

-13.4 ओवर: रवींद्र जडेजा ने विंडीज को दिया चौथा झटका, 45 रन के स्कोर पर शाई होप (28) रन बनाकर आउट, विंडीज टीम अभी भी 11 रन पीछे है। 

-13 ओवर: 45 रन पर वेस्टइंडीज को लगा तीसरा झटका, कुलदीप यादव की गेंद पर शिमरोन हेटमायेर का खराब शॉट, 17 रन बनाकर हुए आउट। वेस्टइंडीज अभी भारत से 11 रन पीछे है। 

-अश्विन ने दिया विंडीज टीम को दूसरा झटका, 6 रन के स्कोर पर मेहमान टीम ने गंवाया अपना दूसरा विकेट, कीरन पावेल डक पर आउट। वेस्टइंडीज अभी भारत से 50 रन पीछे है। पावेल के कैच को लेकर था संशय, लेकिन थर्ड अंपायर ने स्लिप में लिए गए रहाणे के कैच को माना क्लीन, वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर क्रेग ब्रेथवेट और कीरन पावेल जीरो पर आउट।

-उमेश यादव ने दूसरी ही गेंद पर दिया वेस्टइंडीज को पहला झटका, बिना खाता खोले ही क्रेग ब्रेथवेट ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट, वेस्टइंडीज का स्कोर दूसरी पारी में 0/1, भारत ने क्या शानदार शुरुआत की है। पहली गेंद पर उमेश हैट-ट्रिक पर थे, लेकिन ब्रेथवेट ने उस पर विकेट नहीं दिया लेकिन अगली ही गेंद पर उमेश को विकेट मिल गई।

-वेस्टइंडीज के पहली पारी के 311 रन (रोस्टन चेज-106, उमेश यादव-88/6) के जवाब में भारत ने पहली पारी में बनाए 367 रन (ऋषभ पंत-92, रहाणे-80, पृथ्वी शॉ-70, होल्डर--56/5), ली 56 रन की बढ़त।

-अश्विन बोल्ड! भारतीय टीम 367 रन पर ऑल आउट, पहली पारी में मिली 56 रन की बढ़त। ग्रैबिएल ने अश्विन (35) को बोल्ड करते हुए भारतीय पारी को समेटा। जेसन होल्डर के नाम रहे 5 विकेट, ग्रैबिएल ने लिए 3 और वॉरिकन को मिले 2 विकेट। इसी के साथ पहले दिन लंच लिया गया है।


-106.2 ओवर: रविचंद्रन अश्विन ने जड़ा चौका, भारत का स्कोर 367/9, अश्विन 35 रन बनाकर खेल रहे हैं, भारत की बढ़त 56 रन की हो  गई है, आखिरी विकेट के लिए शार्दुल ठाकुर (28) के साथ जोड़ चुके हैं 28 रन। विंडीज को ये साझेदारी परेशान कर सकती है!

-103 ओवर के बाद भारत का स्कोर 350/9, अश्विन 18 और शार्दुल ठाुकर 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की बढ़त अब 39 रन की हो गई है।

-100 ओवर के बाद भारत ने 9 विकेट पर 340 रन बनाए हैं। अश्विन 11 और शार्दुल ठाकुर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने विंडीज पर 29 कन की बढ़त ली है।

-जोमेल वॉरिकन ने दिया भारत को नौवां झटका, उमेश यादव को किया 2 रन के स्कोर पर आउट, 339 रन पर भारत का नौवां विकेट गिरा। भारत के पास अब 28 रन की बढ़त है, अश्विन 11 के स्कोर पर नाबाद हैं। विंडीज कप्तान जेसन होल्डर अब तक 5 विकेट ले चुके हैं। 

-जेसन होल्डर का कहर जारी है, इस बार कुलदीप (6) को किया बोल्ड, भारत को 334 पर लगा आठवां झटका, होल्डर ने झटका अपना पांचवां विकेट। भारत के पास 23 रन की बढ़त है लेकिन विंडीज टीम ने जोरदार वापसी की है।

-अब शैनन ग्रैबिएल ने किया कमाल, ऋषभ पंत को 92 के स्कोर पर हेटमायेर के हाथों कराया कैच आउट। राजकोट टेस्ट में भी पंत 92 के स्कोर पर आउट हुए थे और अब एक बार फिर से वह टेस्ट शतक चूक गए हैं। भारत को 322 पर लगा सातवां झटका। भारत के पास अभी सिर्फ 11 रन की बढ़त है। पहली बार इस सीरीज में विंडीज टीम भारत को बराबर की टक्कर देती दिख रही है।

-भारतीय पारी के 90 ओवर हो चुके हैं और स्कोर है 328/7, भारत की बढ़त 17 रन की हो गई, रविचंद्रन अश्विन 7 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। विंडीज ने अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए हैं। 

-विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने उदाहरण पेश करते हुए कप्तानी की है। अब तक गिरे भारत के 6 विकेट में से वह 4 विकेट झटक चुक हैं।  

-भारत को तीसरे दिन जेसन होल्डर ने एक ही ओवर में दिए दो बड़े झटके। पहले उन्होंने अजिंक्य रहाणे (80) को आउट किया और फिर दो गेंद बाद ही रवींद्र जडेजा को बिना खाता खोले ही पविलियन की राह दिखा दी। भारत का स्कोर 314/6, अभी भारत के पास सिर्फ 3 रन की बढ़त है।


दूसरे दिन उमेश यादव ने 88 रन देकर 6 विकेट लेते हुए  विंडीज टीम को 311 के स्कोर पर समेटने में अहम योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।

Open in app