IND vs WI, 2nd T20I: भारत पहले करेगा बल्लेबाजी, जानिए क्या है प्लेइंग XI

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 08, 2019 6:35 PM

Open in App

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में दूसरा टी20 मैच खेला जाना है। मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन को दिनेश रामदीन के स्थान पर शामिल किया है।

टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में पहले ही 1-0 से लीड बना रखी है। ऐसे में वेस्टइंडीज को श्रृंखला में बने रहने के लिए मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। भारत के लिए अभी तक यह स्टेडियम भाग्यशाली रहा है, क्योंकि यहां अभी तक खेले दोनों मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है।

कैरेबियाई टीम वापसी करके श्रृंखला को जीवंत बनाये रखना चाहेगी लेकिन इसके लिये उसे भारतीय बल्लेबाजों खासकर कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा। वेस्टइंडीज ने 23 रन अतिरिक्त दिये और इस पर भी काबू करना होगा।

प्लेइंग इलेवन-

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज: लिंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, खैरी पियरे, हेडन वॉल्श, शेल्डन कॉटरेल, केसरिक विलियम्स।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीकीरोन पोलार्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या