IND vs WI: रोहित शर्मा बने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400+ छक्के लगाने वाले पहले भारतीय

India vs West Indies, 2nd T20: रोहित शर्मा ने इस दौरान 34 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 71 रन ठोके। उन्होंने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (91) के साथ पहले विकेट के लिए 135 रन जोड़े।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 11, 2019 7:09 PM

Open in App

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे टी20 मैच के दौरान टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। रोहित अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400+ सिक्स लगाने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं।

रोहित शर्मा ने इस दौरान 34 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 71 रन ठोके। उन्होंने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (91) के साथ पहले विकेट के लिए 135 रन जोड़े।रोहित शर्मा अभी तक 354 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम सर्वाधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 462 मुकाबलों में 534 छक्के लगाए। वहीं शाहिद अफरीदी ने 524 मैचों में 476 सिक्स पाकिस्तान के लिए ठोके थे।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के-534 - क्रिस गेल (462 मैच)476- शाहिद अफरीदी (524 मैच)401- रोहित शर्मा (354 मैच)398- ब्रैंडन मैकलम (432 मैच)359- एमएस धोनी (526 मैच)

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीकीरोन पोलार्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या