Ind vs WI, 1st test: जानें कब और कहां देख सकते हैं भारत-वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट, जानें पूरी डिटेल

भारत ने इससे पहले टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम किया था।

By सुमित राय | Published: August 22, 2019 9:15 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से एंटीगा में खेला जाएगा।भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रही यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

टी20 और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हराने के बाद अब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रही यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच गुरुवार यानि 22 अगस्त से भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने इससे पहले टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम किया था।

किस चैनल पर होगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच का प्रसारण?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। मैच का प्रसारण अंग्रेजी में सोनी टेन 1 एसडी और एचडी पर किया जाएगा, वहीं मैच का प्रसारण हिंदी में सोनी टेन 3 एसडी और एचडी चैनल पर किया जाएगा।

मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच का प्रसारण?

भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के सारे मैच ऑनलाइन आप सोनी लिव (SonyLIV) एप पर देख सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल में सोनी का एप्लीकेशन होना जरूरी है। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स आप lokmatnews.in पर पढ़ सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारतीय टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम : जेसन होल्डर (कप्तान) क्रेग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रकहीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, शैनन गैब्रियल, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीजेसन होल्डर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या