IND vs WI: टेस्ट क्रिकेट में 96 बार भिड़ी हैं भारत-वेस्टइंडीज की टीमें, जानिए 'चौंकाने' वाला रिकॉर्ड

India vs West Indies 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक खेले गए 96 टेस्ट मैचों में किसका पलड़ा रहा है, भारी जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 22, 2019 08:43 AM2019-08-22T08:43:31+5:302019-08-22T09:42:10+5:30

India vs West Indies 1st Test: Head to Head, Venue, timing, Squads, Analysis | IND vs WI: टेस्ट क्रिकेट में 96 बार भिड़ी हैं भारत-वेस्टइंडीज की टीमें, जानिए 'चौंकाने' वाला रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच एंटीगा में खेला जाएगा

googleNewsNext
Highlightsभारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 26-30 अगस्त तक एंटीगा में खेला जाएगाभारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 23 टेस्ट मैच सीरीज में विंडीज टीम 12-9 से आगेभारत ने पिछले 2002 के बाद वेस्टइंडीज में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया जब गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट में उतरेगी तो उसकी नजरें कैरेबियाई धरती पर 17 साल से जारी टेस्ट सीरीज में अजेय रहने का सिलसिला कायम रखने की होगी। 

भारत ने इस दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज 3-0 से और तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से जीती है। 

वेस्टइंडीज में 17 सालों से टेस्ट सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया

भारतीय टीम ने 2002 के बाद से वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है, लेकिन अगर कुल टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दुनिया की नंबर एक रैंकिंग वाली टीम इंडिया वेस्टइंडीज से पीछे है। 

इन दोनों के बीच 1948 से अब तक खेली गई कुल 23 टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज ने 12 जबकि भारत ने 9 टेस्ट मैच जीते हैं। भारत ने वेस्टइंडीज में खेले 49 टेस्ट मैचों में से 7 में जीत हासिल की है, जबकि 16 में उसे शिकस्त मिली है और 26 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

भारत vs वेस्टइंडीज टेस्ट जीत में भिड़ंत का रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज ने अब तक कुल 96 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने 20 जबकि वेस्टइंडीज ने 30 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि 46 मैच ड्रॉ रहे हैं। 

भारत ने वेस्टइंडीज में जीती हैं कुल चार टेस्ट सीरीज

भारत ने वेस्टइंडीज में अपनी पहली टेस्ट सीरीज 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में जीती थी, तब भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी।

भारत को इसके बाद वेस्टइंडीज में अगली टेस्ट सीरीज जीतने में 35 साल का वक्त लगा। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने 2006 में वेस्टइंडीज में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी।

इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज में अपनी तीसरी टेस्ट सीरीज एमएस धोनी की कप्तानी में 2011 में तीन मैचो की सीरीज में 1-0 से जीत हासिल करते हुए जीती थी। 

इसके बाद भारत ने 2016 में वेस्टइंडीज दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी में 2-0 से जीत हासिल की थी। ये कोहली की कप्तानी में भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर हासिल की गई पहली टेस्ट सीरीज जीत थी।

2016 के बाद से टीम इंडिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच 

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2016 के बाद से 38 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 23 मैच जीते हैं, और 8 मैच हारे हैं, जो इस दौर में टेस्ट खेल रहे देशों में सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड है। इस दौरान भारत के बाद सबसे ज्यादा मैच इंग्लैंड ने जीते हैं और उसने 47 टेस्ट मैचों में से 21 में जीत हासिल की है। 

मैच की तारीख: 22-26 अगस्त 2019

मैच का समय: 7:00 PM IST, 9.30 AM स्थानीय 

मैच का स्थान: सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, नॉर्थ साउंड, एंटीगा

Open in app