IND vs SL: रोहित के साथ ओपनिंग के लिए अब राहुल और धवन में मुकाबला, गब्बर ने कहा, 'मैं भी आ गया हूं पिक्चर में'

Shikhar Dhawan: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले धवन ने दिया ओपनिंग को लेकर राहुल से मुकाबले पर जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 11, 2020 11:49 IST2020-01-11T11:49:03+5:302020-01-11T11:49:03+5:30

India vs Sri Lanka: Shikhar Dhawan gives a splendid reply on competition for second opener spot with KL Rahul | IND vs SL: रोहित के साथ ओपनिंग के लिए अब राहुल और धवन में मुकाबला, गब्बर ने कहा, 'मैं भी आ गया हूं पिक्चर में'

शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में खेली 52 रन की जोरदार पारी

Highlightsधवन और केएल राहुल ने जड़े श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में अर्धशतकभारत ने इस मैच में श्रीलंका को 78 रन से हराते हुए जीती टी20 सीरीज

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत की जीत में दोनों ओपनरों केएल राहुल और शिखर धवन ने दमदार अर्धशतक जड़ते हुए श्रीलंका पर 78 रन से जोरदार जीत में अहम भूमिका निभाई। 

लेकिन इसने टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा के दूसरे ओपनर साझेदार के तौर पर राहुल और धवन में से किसे मौका मिले के रूप में चयनकर्ताओं का सिरदर्द जरूर बढ़ा दिया है। 

धवन ने चोट से वापसी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दो मैचों में 32 और 52 और राहुल ने 45 और 54 के स्कोर बनाते हुए अपनी छाप छोड़ी।

रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग? धवन ने दिया जवाब

जब मैच के बाद जब धवन से पूछा गया कि अब रोहित का ओपनिंग साझेदार उन्हें होना चाहिए क्या केएल राहुल को? तो धवन ने कहा, 'तीनों ही खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं। रोहित ने 2019 में शानदार प्रदर्शन किया। पिछले कुछ महीनों से राहुल भी अच्छा खेल रहे हैं। अब मैं भी आ गया हूं पिक्चर में, आज मैंने भी अच्छा कर दिया। तो पिक्चर अच्छी बन रही है, खैर ये सिरदर्दी मेरी नहीं है, मेरा काम अच्छा खेलना है।'

उन्होंने कहा, 'मैं चयन के बारे में ज्यादा नहीं सोचता क्योंकि ये मेरे हाथ में नहीं है। प्रदर्शन करना और रन बनाना मेरे हाथ में है, पिछले जो दो मौके मिले, मैं उनमें खुद को साबित करने में सफल रहा हूं।'

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में जीत के बाद 

राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड है। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 88 शतकीय साझेदारियां की। इनमें से सर्वाधिक 20 शतकीय साझेदारियां उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर कीं, जो किसी भी जोड़ी की सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड है।  

 

Open in app