कटक टी20: डिविलियर्स को पीछे छोड़ धोनी यह रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 11 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें भारत ने 7 और श्रीलंका ने 4 मैच जीते हैं। भारत में इन दोनों के बीच अब तक पांच टी20 मैच खेले हैं, जिनमें भारत ने 3 और श्रीलंका ने 2 दो मैच जीते हैं।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 20, 2017 03:51 PM2017-12-20T15:51:05+5:302017-12-20T16:01:24+5:30

india vs sri lanka cuttack t20 dhoni may surpass ab de villiers record as wicketkeeper | कटक टी20: डिविलियर्स को पीछे छोड़ धोनी यह रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

महेंद्र सिंह धोनी

googleNewsNext

टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत का परचम फहरा चुकी टीम इंडिया की नजरें जहां अब टी20 पर हैं वहीं, टीम इंडिया के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 11 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें भारत ने 7 और श्रीलंका ने 4 मैच जीते हैं। भारत में इन दोनों के बीच अब तक पांच टी20 मैच खेले हैं, जिनमें भारत ने 3 और श्रीलंका ने 2 दो मैच जीते हैं।

हालांकि, इन आंकड़ों से अलग धोनी एक दिलचस्प रिकॉर्ड कायम करने के मुहाने पर हैं। दरअसल. बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में अपनी धाक जमाने वाले धोनी टी-20 का सबसे सफल विकेटकीपर बनने से महज कुछ कदम दूर हैं।

डिविलियर्स को पीछे छोड़ेंगे धोनी!
 
अभी तक दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के नाम टी20 में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को अपनी विकेटकीपिंग से पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड है। डिविलियर्स ने 7 स्टंपिंग, विकेटकीपर के तौर पर 21 कैच और फिल्डर के तौर पर 44 कैच पकड़ते हुए 72 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

वहीं, धोनी इस मामले में डिविलियर्स से बस दो कदम दूर हैं। उन्होंने 45 कैच पकड़े हैं और 25 बल्लेबाजों को स्टंप किया है। इस तरह अगर उन्होंने कटक टी20 में दो या इससे ज्यादा कैच या स्टंप किए तो वह डिविलियर्स की बराबरी या फिर उन्हें पीछे भी छोड़ सकते हैं। 

Open in app