भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में हुआ कुछ ऐसा, सहवाग ने सरकारी बैंक कर्मचारियों को कर दिया ट्रोल!

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने सरकारी बैंक कर्मचारियों को कर दिया ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 5, 2018 14:47 IST2018-02-05T14:45:17+5:302018-02-05T14:47:06+5:30

India vs South Africa: Virender Sehwag Takes a dig at psu bank employees | भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में हुआ कुछ ऐसा, सहवाग ने सरकारी बैंक कर्मचारियों को कर दिया ट्रोल!

वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे में 9 विकेट से हराते हुए 6 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 118 रन पर समेट दिया और फिर धवन के नाबाद अर्धशतक की बदौलत जीत का लक्ष्य 177 गेंदें बाकी रहते ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

इस मैच में एक पल ऐसा आया, जिसे लेकर अब बहस छिड़ी हुई है। दरअसल जब टीम इंडिया जीत से सिर्फ दो रन दूर थी तो क्रिकेट के नियमों के हिसाब से अंपयारों को 40 मिनट का लंच ब्रेक लेना पड़ा। अंपायरों के इस फैसले पर कप्तान कोहली नाखुश दिखे और सोशल मीडिया पर फैंस ने भी इस नियम को लेकर आईसीसी को जमकर ट्रोल किया।

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस नियम पर मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया और लिखा, 'अंपायर भारतीय बल्लेबाजों से वैसा ही व्यवहार कर रहे हैं जैसे सरकारी बैंकों के कर्मचारी ग्राहकों के साथ करते हैं, लंच के बाद आना।' 


हालांकि सहवाग के ट्वीट पर कुछ सरकारी बैंक के कर्मचारियों ने नाखुशी जताते हुए भी ट्वीट किया और कहा कि वे अपने ग्राहकों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करते हैं।



लेकिन सहवाग ने इन लोगों को भी जवाब दिया और लिखा, 'बुरा न मान भाई, तू अपवाद है। ज्यादातर सरकारी बैंकों वास्तव में सरकारी विभागों में वे आम आदमी की परवाह नहीं करते। उनका रवैया माई बाप वाला है, जैसे कि वे अपना काम करके अहसान कर रहे हैं।'



इस मैच में भारतीय पारी के दौरान जब पहली बार लंच ब्रेक समय था तो अंपायरों ने इसे 15 मिनट के लिए आगे बढ़ा दिया था। दरअसल अंपायर लंच ब्रेक पहले ही 15 मिनट टाल चुके थे और जिस समय लंच ब्रेक होना चाहिए था उस समय भारत का स्कोर 15 ओवर में एक विकेट पर 93 रन था। भारत ने जब 19वें ओवर में एक विकेट पर 117 रन बनाए थे और जीत के लिए सिर्फ दो रन और चाहिए थे, तभी अंपायरों ने नियमों के तहत 40 मिनट का लंच ब्रेक घोषित कर दिया। लंच के बाद भारत ने मैच 9 विकेट से जीत लिया। 

Open in app