कोहली के फैन हुए सहवाग ने कहा, 'सौरव गांगुली का अपग्रेडेड वर्जन हैं विराट'

पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि विराट कोहली पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के अपग्रेडेड वर्जन हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 16, 2018 04:15 PM2018-02-16T16:15:37+5:302018-02-16T16:17:41+5:30

India vs South Africa: Virat Kohli is an upgraded version of Sourav Ganguly, says Virender Sehwag | कोहली के फैन हुए सहवाग ने कहा, 'सौरव गांगुली का अपग्रेडेड वर्जन हैं विराट'

विराट कोहली

googleNewsNext

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि वह पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की अपग्रेडेड वर्जन हैं। कोहली की कप्तानी में हाल ही में भारत ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अपनी पहली सीरीज जीती है। 

सहवाग ने कहा, 'कोहली की आक्रामकता की तुलना गांगुली से की जा सकती है। वास्तव में वह सौरव गांगुली के अपग्रेडेड वर्जन हैं। गांगुली की कप्तानी में हमने विदेशी धरती पर कुछ अविश्वसनीय जीत देखी थीं अब तक विराट कोहली की कप्तानी में भी यही ट्रेंड रहा है।' सहवाग ने कहा कि हालांकि कोहली का रिकॉर्ड दिखाता है कि वह इस खेल के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे हैं, लेकिन उनकी पुराने कप्तानों से तुलना करना अनुचित है। 

सहवाग ने इंडिया टीवी से कहा, 'कोहली सीरीज जीत के मामले में नंबर वन हैं। अगर हम उनकी कप्तानी में आठ सीरीज जीत का विश्लेषण करें तो आप पाएंगे कि वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रहे हैं। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि मेरा मानना है कि हमें उनकी तुलना अतीत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों से नहीं करनी चाहिए। अभी उन्हें (कोहली) जहां अतीत के कप्तान पहुंचे थे वहां पहुंचने के लिए समय और अनुभव की जरूरत है।'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज के दौरान कोहली शानदार फॉर्म में रहे हैं और उन्होंने 5 मैचों में दो शतकों की मदद से 429 रन बनाते हुए प्रेरणा बनकर कप्तानी की है। 

सहवाग ने कहा, 'उन्होंने कप्तानी के साथ आत्मविश्वास हासिल किया है। दूसरों के उलट वह अपना व्यक्तिगत खेल अलग स्तर पर ले गए हैं। वह कप्तानी का दवाब नहीं लेते हैं। वास्तव में उन्होंने जिम्मेदारी के साथ अपना खेल सुधारा है। उन्होंने टीम में फिटनेस का ट्रेंड लेकर आए हैं।' 

सहवाग ने कहा कि कोहली की सबसे बड़ी ताकत अपने साथी खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ  प्रदर्शन करवाना है। सहवाग ने कहा, 'योद्धा टीम कप्तान कोहली की सबसे बड़ी ताकत है और मेरा मानना है कि ये टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी चमत्कार कर सकती है। कोहली की सबसे बड़ी खासियत है कि वह खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ बाहर लाते हैं। जिस दिन गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करना बंद कर देंगे, कोहली का पतन शुरू हो जाएगा। उनकी ताकत वर्तमान गेंदबाजी लाइन-अप है।'

Open in app