Ind Vs SA: बल्लेबाजों पर भड़के विराट कोहली, सेंचुरियन में हार के लिए बताई ये बड़ी वजह

भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज गंवा चुका है। बतौर कप्तान विराट कोहली पहली बार कोई टेस्ट सीरीज हारे हैं।

By विनीत कुमार | Published: January 17, 2018 06:27 PM2018-01-17T18:27:05+5:302018-01-17T19:36:47+5:30

india vs south africa virat kohli says batting and fielding main reason for series defeat | Ind Vs SA: बल्लेबाजों पर भड़के विराट कोहली, सेंचुरियन में हार के लिए बताई ये बड़ी वजह

विराट कोहली

googleNewsNext

सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार का ठीकरा कप्तान विराट कोहली ने खराब बैटिंग और फिल्डर्स पर फोड़ा है। सेंचुरियन टेस्ट के आखिरी दिन बुधवार को भारत को 135 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी 0-2 से पिछड़ चुका है महेंद्र सिंह धोनी से पूरी तरह कप्तान की जिम्मेदारी लेने के बाद विराट कोहली की बतौर कप्तान ये पहली टेस्ट सीरीज हार है।

बहरहाल, हार के बाद विराट कोहली ने कहा कि गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया लेकिन बल्लेबाज वह नहीं कर सके जिसकी उम्मीद उनसे थी। विराट कोहली के अनुसार, 'मुझे लगता है कि यह हमारा मौका था कि दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में आउट करने के बाद अब स्कोरबोर्ड पर और रन टांग सकते थे। लेकिन हम अच्छी साझेदारी नहीं कायम कर सके और बढ़त लेने में भी नाकाम रहे।'

बकौल कोहली, 'गेंदबाजों ने अच्छा काम किया लेकिन बैट्समैन नाकाम रहे और इसलिए हम यहां खड़े हैं। मेरे लिए अब 150 रनों का कोई मतलब नहीं क्योंकि हम सीरीज हारे हैं। अगर हम जीत जाते तो 50 या 30 रन का भी मेरे लिए मतलब ज्यादा होता।'   

'फील्डर्स ने भी हराया मैच'

विराट कोहली ने हार के लिए खराब क्षेत्ररक्षण को भी जिम्मेदार ठहराया। कोहली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की जीत का एक बड़ा कारण उनकी अच्छी फील्डिंग भी रही। कोहली ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका हमसे बेहतर था, खासकर फिल्डिंग में। इसलिए वे विजेता है क्योंकि वे इसके हकदार हैं।'

Open in app