टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में मिली हार के बाद कहा है कि मौके गंवाना टीम इंडिया को भारी पड़ा। जोहांसबर्ग में खेले चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने वर्षा प्रभावित मैच में जीत के लिए मिले 28 ओवर में 202 रन के लक्ष्य को 15 गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ये इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की पहली जीत है और इसके साथ ही उसने 6 मैचों की सीरीज को जीवंत रखा है। हार के बाद कोहली ने कहा, 'आपको मैच में मिले मौके पकड़ने होते हैं।' कोहली का इशारा एक ही ओवर में डेविड मिलर को मिले दो जीवनदान की तरफ था।
एबी डिविलियर्स के आउट होने के बाद टीम इंडिया मैच में मजबूत स्थिति में दिख रही थी और उस समय दक्षिण अफ्रीका को 67 गेंदों में 100 रन चाहिए थे। लेकिन युजवेंद्र चहल के एक ही ओवर में डेविड मिलर को दो जीवनदान देना भारत को महंगा पड़ गया। 18वें ओवर में पहले श्रेयस अय्यर का कैच मिलर नहीं पकड़ पाए और फिर उसी ओवर की आखिरी गेंद पर मिलर जिस गेंद पर बोल्ड हुए वह नो बॉल निकली। इसके बाद मिलर ने 39 और हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों में 43 रन की नाबाद पारी खेली और पांचवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी करते हुए मैच भारत के हाथों से छीन लिया।
कोहली ने कहा, 'जब एबी आउट हुए तो हमें लगा कि हम मैच में हैं, लेकिन ये दोनों मैच को हमसे दूर ले गए। नो बॉल एक टीम के तौर पर आपको चोट पहुंचाती है, ये ऐसी चीज है जिसमें हम सुधार की कोशिश कर रहे हैं ताकि आने वाले मैचों में इन गलतियों को न दोहराएं।' कोहली ने कहा, 'ये एक टी20 मैच बन गया था, लेकिन हमने अपने मौकों का फायदा नहीं उठाया इसलिए हम जीत के हकदार नहीं थे।'
![]()
इस मैच में बारिश ने भी टीम इंडिया की हार में प्रमुख रोल निभाया। पहली बार जब बारिश के कारण खेल रुका तो भारत का स्कोर 34.2 ओवर में 2 विकेट पर 200 रन था और धवन 107 रन पर नाबादा थे। लेकिन मैच दोबारा शुरू होने के बाद धवन सिर्फ 2 रन और बनाकर आउट हो गए। आखिर में भारतीय टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 289 रन ही बना सकी और उम्मीद से 20-30 रन कम बना सकी।
दूसरी बार बारिश के कारण मैच तब रुका जब 290 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 7.2 ओवर में एक विकेट पर 43 रन बना चुकी थी। दोबारा मैच शुरू होने पर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 28 ओवरों में 202 रन का लक्ष्य मिला, यानी कि उन्हें 20.4ओवरों में 159 रन और बनाने थे, और ये 50 ओवर का मैच टी20 का मैच बन गया।
यही नहीं अब तक तीन मैचों में 21 विकेट लेने वाली भारतीय स्पिनरों चहल और कुलदीप की जोड़ी ने चौथे मैच में 11.3 ओवरों में 119 रन लुटा दिए। चहल-कुलदीप का नाकाम होना टीम इंडिया को सबसे ज्यादा भारी पड़ा।