IND vs SA: रोहित शर्मा नए वर्ल्ड रिकॉर्ड से 8 रन दूर, तीसरे टी20 में होगा नया इतिहास रचने का मौका

Rohit Sharma: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 12 रन बनाकर आउट होने वाले रोहित शर्मा के पास होगा तीसरे टी20 में नया इतिहास रचने का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 21, 2019 01:27 PM2019-09-21T13:27:12+5:302019-09-21T13:27:12+5:30

India vs South Africa: Rohit Sharma on verge of making a new world record | IND vs SA: रोहित शर्मा नए वर्ल्ड रिकॉर्ड से 8 रन दूर, तीसरे टी20 में होगा नया इतिहास रचने का मौका

रोहित शर्मा एक नए वर्ल्ड रिकॉर्ड से महज 8 रन हैं दूर

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा के पास टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने का मौकारोहित शर्मा के नाम अभी T20i में दर्ज हैं 2434 रन शिखर धवन टी20 में 7000 रन पूरे करने से 4 रन हैं दूर

भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच टी20 क्रिकेट में श्रेष्ठता के लिए जारी रोचक रेस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में भी जारी रहेगी। टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन के मामले में इन दो स्टारों के बीच रोचक मुकाबला जारी है। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 के दौरान अपनी 72 रन की दमदार पारी की मदद से रोहित को पीछे छोड़ते हुए इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

रोहित के पास नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका

लेकिन रोहित के पास कोहली को पीछे छोड़ते हुए दोबारा ये स्थान हासिल करने का मौका होगा, क्योंकि वह कोहली से महज 7 रन पीछे हैं। कोहली 2441 टी20 इंटरनेशनल रन के साथ इस फॉर्मट में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, तो रोहित अभी 2434 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 

रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं, ऐसे में वह बैटिंग के लिए कोहली से पहले आएंगे और उनके पास एक-दो बाउंड्री के साथ ही कोहली को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

शिखर धवन 7000 टी20 रन से महज 4 रन दूर

वहीं रोहित के ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन टी20 में 6996 रन बना चुके हैं और इस फॉर्मेट में 7000 रन बनाने वाला चौथा भारतीय बनने से महज 4 रन दूर हैं। अब तक भारत के लिए ये उपलब्धि सिर्फ सुरेश रैना, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हासिल की है। 

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में बुधवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए कप्तानी कोहली की 72 रन की नाबाद पारी की मदद से 150 रन का लक्ष्य 19 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

Open in app