सीरीज गंवाकर रवि शास्त्री के बदले सुर, कहा- दक्षिण अफ्रीका पहले आते तो नतीजा अलग होता

शास्त्री ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि कई मौकों पर भारतीय टीम वर्ल्ड नंबर-1 की तरह खेलती नजर आई।

By विनीत कुमार | Published: January 22, 2018 07:25 PM2018-01-22T19:25:41+5:302018-01-22T21:07:04+5:30

india vs south africa ravi shastri says early arrival would have made difference | सीरीज गंवाकर रवि शास्त्री के बदले सुर, कहा- दक्षिण अफ्रीका पहले आते तो नतीजा अलग होता

रवि शास्त्री और विराट कोहली

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर अभ्यास के लिए और 10 दिन मिलते तो अलग नतीजा देखने को मिलता। साथ ही रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि वे या उनकी टीम इस बात की कोई शिकायत नहीं कर रही है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका में कैसे पिच और किन हालात का सामना करना पड़ा है।

मीडिया से बात करते हुए शास्त्री ने कहा, 'हम यहां ट्रैक की शिकायत करने के लिए नहीं हैं क्योंकि जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि दोनों टीमें एक ही पिच पर खेल रही हैं। वैसे, अच्छी बात ये है कि जब भारत में कोई मैच ढाई दिनों में खत्म होता है तो कोई हंगामा नहीं होता। फिर न ही वह मुझसे पूछते हैं कि किस तरह के ट्रैक पर मैच हो रहा है। मैं यह जरूर कहूंगा कि अगर और 10 दिन अभ्यास के लिए मिलते तो नतीजा कुछ अलग होता। लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हमने जो 20 विकेट लिए, मेरा ध्यान उस पर ज्यादा होगा। हमें दोनों टेस्ट मैचों में जीत के मौके मिले। हां अगर हमारा टॉप ऑर्डर कुछ करता तो यह अच्छा टेस्ट मैच साबित होगा।'

शास्त्री ने साथ ही कहा कि आगे से दूसरे दौरों में इसका ख्याल रखा जाएगा कि टीम कुछ हफ्ते पहले पहुंचे। शास्त्री ने कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से शेड्यूल ऐसा था कि आपके सामने दूसरे मैच थे।  लेकिन मुझे भरोसा है कि आगे से कार्यक्रम बनाने में इसका ख्याल रखा जाएगा। इस बारे में कोई संदेह नहीं है।'

शास्त्री ने दोनों टेस्ट मैचों के लिए चुने गए प्लेइंग-11 के फैसले का भी बचाव किया। शास्त्री ने कहा, 'भारत में आपको बहुत बदलाव की जरूरत नहीं होती क्योंकि आपको स्थानीय हालात पता होते हैं। लेकिन विदेश दौरे पर आप मौजूदा फॉर्म और इस बात पर ध्यान देते हैं कौन सा खिलाड़ी जल्दी किसी हालात में खुद को ढाल सकेगा।'

रहाणे को ड्रॉप कर रोहित शर्मा को पहले दोनों मैचों में मौका दिए जाने पर शास्त्री ने कहा, 'यही होता है। अगर अजिंक्य ने खेला होगा और अच्छा नहीं करते तो आप मुझसे पूछते कि रोहित को क्यों नहीं मौका दिया। अब रोहित ने खेला लेकिन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो आप पूछे रहे हैं कि अजिंक्य क्यों नहीं। यही तेज गेंदबाजों के मामले में भी है। जब आपके पास विकल्प होते हैं फिर टीम प्रबंधन चर्चा करता है और सबसे बेहतर विकल्प को चुनता है।'

शास्त्री ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि कई मौकों पर भारतीय टीम वर्ल्ड नंबर-1 की तरह खेलती नजर आई। शास्त्री ने कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया। मेरा मतलब है कि किसी ने यह उम्मीद नहीं की थी कि वे 20 विकेट लेंगे। मैं कहूंगा कि यह सकारात्मक पक्ष है।'

Open in app