क्विंटन डि कॉक ने भारत के खिलाफ मैच से पहले साथी खिलाड़ियों को दी चेतावनी, कहा- सबसे बदतर स्थिति के लिए रहें तैयार

दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने भारत दौरे की शुरुआत 15 सितंबर को धर्मशाला में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ करेगी।

By भाषा | Published: September 5, 2019 09:52 PM2019-09-05T21:52:58+5:302019-09-05T21:52:58+5:30

India vs South Africa: Quinton de Kock warns Proteas teammates to be 'prepared for the worst' in upcoming tour | क्विंटन डि कॉक ने भारत के खिलाफ मैच से पहले साथी खिलाड़ियों को दी चेतावनी, कहा- सबसे बदतर स्थिति के लिए रहें तैयार

क्विंटन डि कॉक ने भारत के खिलाफ मैच से पहले साथी खिलाड़ियों को दी चेतावनी, कहा- सबसे बदतर स्थिति के लिए रहें तैयार

googleNewsNext

प्रिटोरिया, पांच सितंबर। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक नहीं चाहते कि उनकी टीम स्पिन के संभावित खतरे को लेकर अपनी नींद उड़ाए, लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों को चेताया कि इस महीने शुरू होने वाले भारत दौरे के दौरान ‘बदतर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार’ रहें।

दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने भारत दौरे की शुरुआत 15 सितंबर को धर्मशाला में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ करेगी। टी20 श्रृंखला के बाद तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी जिसका पहला मैच दो अक्टूबर को विशाखापत्तनम में शुरू होगा।

फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में टी20 टीम की अगुआई करने वाले डि कॉक ने कहा, ‘‘अपनी तरफ से हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि हम बदतर स्थिति के लिए तैयार रहें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि हमें वहां क्या मिलने वाला है। मुझे नहीं लगता कि टी20 में काफी स्पिन होगी क्योंकि आईपीएल में वे काफी अच्छे विकेट तैयार करते हैं।’’

डिकॉक ने कहा, ‘‘लेकिन टेस्ट मैचों में कहानी अलग होती है और हो सकता है कि पहले दिन से ही स्पिन देखने को मिले।’’ भारत के पिछले दौरे पर दक्षिण अफ्रीका को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। डिकाक ने कहा, ‘‘पिछली बार जब हम वहां गए थे तो खिलाड़ियों ने उस तरह के विकेट की उम्मीद नहीं की थी लेकिन इस बार हमारे दिमाग में यह बात है।’’

Open in app