टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इस मैच मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मनीष पाण्डेय (79) और धोनी (52) के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बनाए। 189 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने क्लासेन (69) और डुमिनी (64) के अर्धशतकों की बदौलत 8 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
धोनी ने यह रिकॉर्ड किया अपने नाम
भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धोनी ने इस मैच में 28 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली और टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1400 रन पूरे किए और वे ऐसा करने वाले 21वें बल्लेबाज बने। टी-20 इंटरनेशनल में धोनी के खाते में 1432 रन हो गए हैं। इसी के साथ धोनी ने श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा (56 मैचों में 1382 रन) को पीछे छोड़ दिया।
ऐसा करने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने धोनी
इस पारी के बाद धोनी टी-20 इंटरनेशनल में एक विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद के नाम है। शहजाद ने 60 मैचों में 1816 रन बनाए हैं। धोनी के बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा है, जिन्होंने 56 मैचों में 1382 रन बनाए हैं।