ICC World Cup 2019, India vs South Africa: रोहित शर्मा ने जड़ा नाबाद शतक, भारत ने दर्ज की 6 विकेट से जीत

India vs South Africa: भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर अपने अभियान की शुरुआत की। रोहित शर्मा ने 144 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 05, 2019 1:10 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से दी शिकस्त।रोहित शर्मा ने जड़ा नाबाद शतक।बुमराह ने चटकाए सर्वाधिक 4 विकेट।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड कप 2019 के आठवें मैच में बुधवार (5 जून) को साउथम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में 6 विकेट से मात दी। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 47.3 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। ये भारत का इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज, तो वहीं साउथ अफ्रीका की लगातार तीसरी हार साबित हुई।

पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज हाशिल अमला महज 6 रन बनाकर चलते बने। वहीं क्विंटन डी कॉक भी महज 10 रन बनाकर चलते बने। यहां से प्लेसिस (38) ने डसेन (22) के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 20वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट कर साउथ अफ्रीका को परेशानी में डाल दिया।

यहां से डेविड मिलर ने 31, आंद्रे फेहुलकवायो ने 34, क्रिस मॉरिस ने 34, जबकि कगीसो रबाडा ने नाबाद 31 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन साउथ अफ्रीका 227 रन से ज्यादा ना बना सका। विपक्षी टीम की ओर से युजवेंद्र चहल को सर्वाधिक 4 सफलता हाथ लगी। वहीं भुवनेश्वर कुमार-जसप्रीत बुमराह को 2-2, जबकि कुलदीप यादव को 1 सफलता हाथ लगी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और शिखर धवन महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके कप्तान विराट कोहली भी 18 रन बनाकर चलते बने। यहां से रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ 85 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला।

लोकेश राहुल ने 26, जबकि धोनी ने 34 रन टीम के खाते में जोड़े। भारत 46.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 213 रन बना चुका था। यहां से रोहित ने हार्दिक पंड्या (15) के साथ मिलकर टीम को 15 गेंदें शेष रहते जीत दिलाकर ही पवेलियन में वापसी की। रोहित शर्मा ने इस दौरान 144 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से कगीसो रबाडा को 2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा क्रिस मॉरिस और आंद्रे फेहुलकवायो को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

India vs South Africa प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, जीन-पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुलकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाआईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहलीफाफ डु प्लेसिसजसप्रीत बुमराहरोहित शर्माहासिम आमला

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या