IND vs SA: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले DJ बने रबाडा, ब्रावो ने कर दिया ट्रोल

25 मई 1995 को जोहान्सबर्ग में जन्मे कगीसो रबाडा के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 37 टेस्ट में 3.37 की इकॉनमी के साथ 176 विकेट लिए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 30, 2019 4:40 PM

Open in App

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। टेस्ट सीरीज में कगीसो रबाडा को साउथ अफ्रीकी टीम का प्रमुख गेंदबाज माना जा रहा है। फैंस को उम्मीद है कि ये दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज टीम इंडिया को कड़ी चुनौती देगा।

टेस्ट सीरीज से पहले रबाडा 'डीजे' की भूमिका में नजर आए। उन्होंने इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर  'बेंगलुरु' कैप्शन के साथ शेयर की, लेकिन साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

ब्रावो ने रबाडा की टांग खींचते हुए लिखा- "मुझे उम्मीद है कि आपने डीजे ब्रावो का एक गाना जरूर चलाया होगा।"

25 मई 1995 को जोहान्सबर्ग में जन्मे कगीसो रबाडा के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 37 टेस्ट में 3.37 की इकॉनमी के साथ 176 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 75 वनडे में ये राइट आर्म फास्ट-मीडियम गेंदबाज 117 शिकार कर चुका है। बात अगर 21 टी20 की करें, तो रबाडा 28 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाकगिसो रबादादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारत का दक्षिण अफ्रीका दौराभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या