200 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी यह भारतीय, कपिल देव ने भी किया था कारनामा

200 वनडे इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले पहले पुरुष गेंदबाज भी भारत के कपिल देव थे।

By सुमित राय | Updated: February 7, 2018 19:26 IST2018-02-07T19:25:22+5:302018-02-07T19:26:15+5:30

India vs South Africa: Jhulan Goswami Becomes First Woman Cricketer To Take 200 ODI Wickets | 200 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी यह भारतीय, कपिल देव ने भी किया था कारनामा

Jhulan Goswami

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में शानदार फॉर्म में चल रहीं अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में अपना 200 विकेट पूरा कर लिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर हैं। बता दें कि 200 वनडे इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले पहले पुरुष गेंदबाज भी भारत के कपिल देव थे।

अपना 166वां मैच खेल रही 35 साल की झूलन ने सलामी बल्लेबाज लारा वूलवार्ट को आउट करके अपना 200वां विकेट चटकाया। बता दें कि मई 2017 में झूलन गोस्वामी ने महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाज बनी थीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक का लगभग एक दशक पुराना रिकार्ड तोड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 109 मैचों में 180 विकेट लिए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की लिसा स्थालेकर हैं, जिन्होंने 125 मैचों में 146 विकेट लिए हैं।

Open in app