तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये सलामी बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।

By सुमित राय | Updated: January 22, 2018 11:40 IST2018-01-22T11:38:10+5:302018-01-22T11:40:13+5:30

India vs South Africa: Injured KL Rahul in doubt for 3rd Johannesburg Test | तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये सलामी बल्लेबाज

तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, बाहर हुआ ये सलामी बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से जोहान्सबर्ग में शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बाएं घुटने में चोट के कारण खेलना संदिग्ध है।

केएल राहुल को रविवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी। नेट प्रैक्टिस के दौरान इशांत शर्मा की गेंद केएल राहुल के बाएं घुटने पर लगी और राहुल दर्द से कराहते देखे गए। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।

केएल राहुल को दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। हालांकि इस मैच में राहुक कुछ खास नहीं कर पाए। राहुल ने पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में 4 रन बनाए थे। लोकेश राहुल ने 22 टेस्ट की 35 पारियों में 42.41 की औसत से 1442 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रहा है।

बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर साउथ अफ्रीका ने 2-0 से कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेलना है। इसके अलावा टीम इंडिया को 6 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

तीसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका को भी झटका

तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम को भी एक झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज टेम्बा बावुमा भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वह दाहिने हाथ की उंगली में फ्रेंक्चर के कारण तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। 

उनकी चोट को ठीक होने में तीन से चार सप्ताह का समय लगेगा। वह हालांकि टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहेंगे। चयनकर्ता जल्द ही उनके विकल्प का ऐलान करेंगे। हालांकि बावुमा को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।

Open in app