रैना का चयनकर्ताओं पर तंज, 'अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बाहर किए जाने से आहत हुआ था'

टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने चयनकर्ताओं पर तंज कसा है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 16, 2018 10:18 IST

Open in App

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना का कहना है कि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम से बाहर किए जाने से वह बहुत 'आहत' थे। लेकिन अब जबकि वह टीम में वापस आ गए हैं तो वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। रैना ने कहा, 'मैं अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर किए जाने की वजह से आहत था। लेकिन अब जब मैंने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है और बहुत मजबूती का अहसास कर रहा हूं। इन महीनों के दौरान की कड़ी ट्रेनिंग, भारत के लिए खेलने के की इच्छा और ज्यादा मजबूत होती गई।'

रैना ने कहा, 'मैं इसे यहीं नहीं छोड़ूंगा। मेरे लिए जब तक संभव होगा मैं भारत के लिए खेलता रहूंगा। मुझे 2019 का वर्ल्ड कप खेलना है क्योंकि मैं जानता हूं कि मैंने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरे अंदर अब भी काफी क्रिकेट बची है और मैं इस बात को लेकर आत्मविश्वास से भरा हूं कि दक्षिण अफ्रीका में इन तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करूंगा।'

भारत के लिए अब तक 223 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके रैना ने कहा, 'हां, मैं 31 साल का हूं लेकिन जैसा कहा जाता है कि उम्र एक संख्या है। इस बार जब मेरा मैच का ड्रेस आया, तो मेरे अंदर वही अहसास है तो भारत के लिए डेब्यू करने से पहले था।'

रैना भारत के लिए आखिरी बार पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेले थे और 63 रन की शानदार पारी खेली थी। लेकिन यो-यो टेस्ट पास कर पाने में नाकाम रहने के बाद उन्हें लगातार टीम से बाहर होना पड़ा।

रैना ने कहा, उस दौरान मेरा परिवार ही मेरी सबसे बड़ी ताकत बन गया था। मैंने काफी घरेलू क्रिकेट खेली और यो-यो टेस्ट पास करने पर ध्यान दिया। मैंने इसके लिए एनसीए में कड़ी मेहनत की। मैं अपने पूरे करियर के दौरान फिट रहा हूं लेकिन एक ऐसा समय था जब चोट की वजह से मनोबल गिरा हुआ था और इसने टेस्ट पास करने की तैयारियों को प्रभावित किया।' 

टॅग्स :सुरेश रैनाभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या