दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्लासेन ने चहल के खिलाफ खेला 'हैरान' करने वाला शॉट, देखें वीडियो

हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथे वनडे में खेली 27 गेंदों में 43 रन की नाबाद पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 11, 2018 18:37 IST2018-02-11T18:14:40+5:302018-02-11T18:37:50+5:30

India vs South Africa: Heinrich Klaasen played an unbelievable shot vs Yuzvendra Chahal | दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्लासेन ने चहल के खिलाफ खेला 'हैरान' करने वाला शॉट, देखें वीडियो

हेनरिक क्लासेन

दक्षिण अफ्रीका ने जोहांसबर्ग में खेले गए चौथे वनडे में 28 ओवर में मिले 202 रन के लक्ष्य को 15 गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और सीरीज में पहली जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीकी जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन जिन्होंने 27 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन की नाबाद पारी खेली। मैन ऑफ द मैच रहे क्लासेन ने डेविड मिलर (39) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। 

अपनी इस शानदार पारी के दौरान 22वें ओवर में क्लासेन ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर एक हैरान करने वाला शॉट खेला। चहल ने क्लासेन के शॉट का अनुमान लगाते हुए गेंद उनसे दूर ऑफ स्टंप के बाहर फेंक दी लेकिन क्लासेन इस गेंद को खेलने के लिए ऑफ स्टंप के काफी बाहर चले गए और इसे स्क्वॉयर लेग की तरफ खेलते हुए बाउंड्री जड़ दी। 


यहां तक कि विकेटकीपर धोनी भी गेंद को देखते हुए क्लासेन के पीछे-पीछे ऑफ स्टंप के बाहर की तरफ खिसक गए थे। क्लासेन के इस शॉट को देखकर कप्तान विराट कोहली भी हैरान नजर आए।

क्लासेन के इस लाजवाब शॉट को देखकर फैंस हैरान रह गए और कइयों ने उनकी तुलना एबी डिविलियर्स से की तो कुछ ने इसे क्रेजी शॉट करार दिया। क्लासेन के इस लाजवाब शॉट पर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स आए।






क्लासेन ने मैच के बाद कहा कि वह इस बात से हैरान थे कि कोहली ने डेथ ओवरों में अपने तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह से क्यों गेंदबाजी नहीं करवाई। कोहली ने अपने स्पिन गेंदबाजों चहल और कुलदीप पर ही भरोसा जताया, लेकिन उनका ये फैसला उल्टा पड़ गया और इन दोनों ने अपने 11.3 ओवरों में 119 रन लुटा दिए। 

क्लासेन ने हालांकि कुलदीप की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को चाइनामैन कुलदीप यादव की विविधता को समझने में सबसे ज्यादा दिक्कत आई। लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से कुलदीप से निपटने के लिए कई गई मेहनत आखिर में चौथे वनडे में उनके काम आ गई।

Open in app