IND vs SA: फाफ डु प्लेसिस भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फ्लाइट में देरी से हुए परेशान, ट्वीट कर जताई नाराजगी

Faf Du Plessis: दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फ्लाइट में देरी पर जताई नाराजगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 21, 2019 11:48 AM2019-09-21T11:48:03+5:302019-09-21T11:48:03+5:30

India vs South Africa: Flight delay annoyed Faf Du Plessis ahead of India Test series | IND vs SA: फाफ डु प्लेसिस भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फ्लाइट में देरी से हुए परेशान, ट्वीट कर जताई नाराजगी

फाफ डु प्लेसिस ने फ्लाइट में देरी पर जताई नाराजगी

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका 2 से 23 अक्टूबर तक भारत में खेलेगा तीन टेस्ट मैचों की सीरीजटी20 सीरीज का हिस्सा नहीं रहे डु प्लेसिस भारत के खिलाफ करेंगे टेस्ट टीम की कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भारत के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट लेट होने से जीवन के 'सबसे खराब उड़ान अनुभव' से गुजरना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट कप्तान ने शुक्रवार को फ्लाइट में देरी होने पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया, '4 घंटे की देरी के बाद आखिरकार दुबई की एक प्लेन में बैठा हूं। अब मैं भारत के लिए अपनी फ्लाइट मिस कर दूंगा, अगली फ्लाइट 10 घंटे बाद है।'

डु प्लेसिस ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, 'जब जिंदगी आपको नींबू दे, तो उससे लेमोनेड बनाएं। मेरा क्रिकेट बैग अब तक नहीं आया है!!!वास्तव में इस पर सिर्फ मुस्कुरा सकता हूं। वाह, ब्रिटिश एयरवेज के साथ आज मेरा सबसे खराब उड़ाने भरने का अनुभव था, जहां सबकुछ गड़बड़ हुआ। उम्मीद कर रहा हूं कि अब मुझे मेरा बैट वापस मिल जाएगा।'

फाफ डु प्लेसिस भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं है और उनकी जगह क्विंटन डि कॉक टीम की कप्तानी कर रहे हैं। 

डु प्लेसिस 2 अक्टूबर से विशाखापत्तनम में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे।

Open in app