बैटिंग कोच का खुलासा, 'डिविलियर्स ने भुवी के इस 'एक ओवर' से मैच का रुख बदल दिया'

एबी डिविलियर्स ने पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के खिलाफ 65 रन की शानदार पारी खेली

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 6, 2018 03:43 PM2018-01-06T15:43:36+5:302018-01-06T15:53:23+5:30

India vs South Africa: de Villiers changed momentum with one over off Bhuvneshwar, says batting coach | बैटिंग कोच का खुलासा, 'डिविलियर्स ने भुवी के इस 'एक ओवर' से मैच का रुख बदल दिया'

एबी डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जड़ा अर्धशतक

googleNewsNext

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 12 रन पर 3 विकेट गिराते हुए पहले टेस्ट की जोरदार शुरुआत की। भुवी का ये स्पैल इतना खतरनाक था कि इसने दक्षिण अफ्रीका बैटिंग कोच को जबर्दस्त उलझन में डाल दिया था। दक्षिण अफ्रीकी कोच डेल बेंकेस्टेन ने खुलासा किया है कि वह तो मैदान छोड़कर ऊबर पकड़कर होटेल जाने की तैयारी में थे। 

पहले दिन के खेल के बाद बेंकेस्टेन ने कहा, '12/3 का स्कोर एक बैटिंग कोच के तौर पर आपके लिए अच्छा अहसास नहीं होता है। मैं ऊबर लेकर होटेल वापस जाने के बारे में सोच रहा था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि हम इस विकेट पर कैसे रन बनाएंगे।' 

बेंकेस्टेन कहा, 'उनका गेंदबाजी आक्रमण बेहतरीन है। एबी का क्लास और जीनियस और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की दृढ़ता ने खेल का रुख बदल दिया। खासकर एबी डिविलियर्स की पारी।' 

डिविलियर्स ने भुवी के एक ओवर से बदला मैच का रुख
बेंकेस्टेन ने 12 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 286 रन तक पहुंचाने का श्रेय एबी डिविलियर्स को दिया। बेंकस्टेन ने कहा, 'वह एक ओवर (जिसमें डिविलियर्स ने भुवनेश्वर के खिलाफ 17 रन बटोरे) गेम चेंजर था। इसने गेंदबाजों को उनके लेंथ को लेकर चिंतित किया। ये निश्चित तौर पर डिविलियर्स की प्रतिभा थी। आप एक कोच के तौर पर उन्हें ये नहीं बता सकते कि कैसे बैटिंग करनी है। इससे चेंजिंग रूम में विश्वास वापस आया।'

बैटिंग कोच ने निचले क्रम द्वारा अच्छी बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं हमेशा से अपने गेंदबाजों का अच्छी बैटिंग के लिए उत्साह बढ़ाता रहा हूं। उनमें से ज्यादातर बैटिंग कर सकते हैं। ये बहुत महत्वपूर्ण है कि उनके रनों ने हमारी मदद की। ये रन आगे खेल में हमारी मदद करेंगे'

इस मैच से लंबे समय बाद वापसी करने वाले डेल स्टेन के बारे में बैटिंग कोच ने कहा, 'स्टेन ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने फिट होने और वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत की है। उम्मीद है कि वह पूरी सीरीज के दौरान फिट रहेंगे। पहले दिन जो 4 ओवर उन्होंने फेंके उससे हमें बहुत मदद मिली।' 

Open in app