IND vs SA, 3rd Test: धोनी को लेकर पूछा गया सवाल, कोहली बोले- वो यहीं मौजूद हैं, आइए आप खुद...

India vs South Africa, 3rd Test: एक रिपोर्टर ने कोहली से पूछा कि मैच खत्म हो गया है, क्या आप अब धोनी से मिलने जाएंगे? इस पर कोहली बोले...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 22, 2019 4:02 PM

Open in App

भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हरा दिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 133 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हरा दिया है।

बीसीसीआई का भावी अध्यक्ष चुने जाने के बाद गांगुली ने कहा था कि वह चयनकर्ताओं और धोनी से बात करके जानना चाहते हैं कि उनके मन में क्या चल रहा है। भारतीय कप्तान ने प्रेस कांफ्रेंस के बाद कहा, ‘‘मैंने उन्हें (गांगुली को) बधाई दी। यह शानदार है कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष बने। लेकिन उन्होंने अब तक इस (धोनी के) बारे में मेरे साथ बात नहीं की है। जब उन्हें बात करनी होगी तो वे संपर्क करेंगे। मुझे यकीन है कि जब वह बोलेंगे तो मैं उनसे मिलने जाऊंगा।’’

एक रिपोर्टर ने कोहली से पूछा कि मैच खत्म हो गया है, क्या आप अब धोनी से मिलने जाएंगे? इस पर कोहली बोले, "धोनी यहीं चेंज रूम में मौजूद हैं, आइए आप खुद ही उन्हें हेलो कर लीजिए।"

भारत और दक्षिण अफीका के बीच खेले गये तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में पू्र्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी नजर नहीं आये लेकिन मैच और श्रृंखला के खत्म होने के बाद रांची का यह राजकुमार जेएससीए स्टेडियम पहुंचा जहां कोच रवि शास्त्री और दूसरे खिलाड़ियों के साथ उनकी तस्वीरें देखने को मिली।

विराट कोहली की टीम ने इस टेस्ट को पारी और 202 रन से अपने नाम किया। शास्त्री ने धोनी के साथ ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘‘श्रृंखला में शानदार जीत के बाद सही मायने में भारतीय दिग्गज को देखना कमाल का अनुभव है। कोहली से संवाददाता सम्मेलन में जब एक पत्रकार ने धोनी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘वह ड्रेसिंग रूम मे है। आप आकर उन्हें हेलो बोल सकते हैं।’’

बीसीसीआई ने भी धोनी की तस्वीर साझा की जिसमें वह भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिख रहे हैं। इस तस्वीर में वह पदार्पण कर रहे बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम के साथ बात करते दिख रहे हैं। नदीम ने इस मुकाबले में चार विकेट लिए। 

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारत का दक्षिण अफ्रीका दौराविराट कोहलीफाफ डु प्लेसिस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या