IND vs SA, 3rd Test: 'मैन ऑफ द सीरीज' रोहित शर्मा बोले, रवि शास्त्री और विराट कोहली के सपोर्ट से मदद मिली

India vs South Africa, 3rd Test: इस तरह की अटकलें थी कि कुछ महीने पहले रोहित और कोहली के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था, लेकिन...

By भाषा | Published: October 22, 2019 03:09 PM2019-10-22T15:09:11+5:302019-10-22T15:09:11+5:30

India vs South Africa, 3rd Test: Kept talking to myself: Rohit Sharma on success as Test opener vs South Africa | IND vs SA, 3rd Test: 'मैन ऑफ द सीरीज' रोहित शर्मा बोले, रवि शास्त्री और विराट कोहली के सपोर्ट से मदद मिली

IND vs SA, 3rd Test: 'मैन ऑफ द सीरीज' रोहित शर्मा बोले, रवि शास्त्री और विराट कोहली के सपोर्ट से मदद मिली

googleNewsNext

भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के उनकी क्षमता पर भरोसे से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज करने में मदद मिली। सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी ‘पदार्पण श्रृंखला’ में रोहित ने अंतिम टेस्ट में अपने करियर के पहले दोहरे शतक के अलावा विशाखापत्तनम में पहले टेस्ट में दो शतक (176 और 127) से कुल 529 रन जुटाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आफ सीरीज चुना गया।

रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘कोच और कप्तान के समर्थन से मदद मिलती है। पारी का आगाज करने का मौका देने के लिए मैं टीम प्रबंधन का आभारी हूं।’’ इस तरह की अटकलें थी कि कुछ महीने पहले रोहित और कोहली के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। कोहली और कोच रवि शास्त्री हालांकि पहले ही इस तरह की अटकलों को बकवास करार दे चुके हैं। आप किसी भी प्रारूप में पारी की शुरुआत करें इसके लिए धैर्य और अनुशासन की जरूरत पड़ती है जो रोहित ने तब अपनी बल्लेबाजी में शामिल किया जब उन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट में पारी का आगाज करना शुरू किया।

रोहित ने कहा, ‘‘हां, इसकी शुरुआत 2013 में हुई जब मैंने सफेद गेंद के क्रिकेट में पारी का आगाज करना शुरू किया। मैंने महसूस किया कि पारी की शुरुआत में आपको कुछ अनुशासन की जरूरत है। यह मेरी बल्लेबाजी का हिस्सा है जिससे मुझे बल्लेबाजी में कुछ सफलता हासिल करने में मदद मिली।’’

मुंबई के इस दिग्गज बल्लेबाज का मानना है कि पहले घंटे के मुश्किल हालात में पिच पर टिके रहने के बाद वह सिर्फ अपनी गलती से ही आउट हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा हमेशा से मानना है कि जमने के बाद गलती के कारण ही आप आउट हो सकते हो। हमने देखा कि नई गेंद से निपटना कितना मुश्किल था और इस चरण से निकलने के बाद यह इस पर निर्भर करता है कि आप कितनी तेजी से रन बनाते हो।’’

Open in app