IND vs SA, 3rd T20I: जानिए कब और कैसे देख सकेंगे मैच का लाइव प्रसारण

India vs South Africa, 3rd T20I: विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम की यह पहली सीरीज है। भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को वनडे, टी-20 और टेस्ट में मात दी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 22, 2019 8:13 AM

Open in App

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच धर्मशाला में पहला टी20 मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था। उस दौरान टॉस तक ना हो सका था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी।

विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम की यह पहली सीरीज है। भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को वनडे, टी-20 और टेस्ट में मात दी है। ऐसे में अपने घर में विराट कोहली एंड कंपनी का मनोबल काफी ऊंचा है।

इस मुकाबले के दौरान बेंगलुरु में बारिश की आशंका है। 22 सितंबर को आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और साथ ही बारिश 40 प्रतिशत आसार हैं, जिसके चलते ओवरों में कटौती की जा सकती है। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा।

कहां देख सकेंगे मैच: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच इस मुकाबले का लाइव प्रसारण शाम 7 बजे से Star Sports Select 1 SD/HD, Star Sports 1 SD/HD, Star Sports 2 SD/HD के अलावा DD National और DD Sports देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar App पर उपलब्ध रहेगी।

टीमें इस प्रकार हैं : 

भारत:विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी। 

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर दुसेन (उप-कप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टुइन, बेयुरान हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नाट्र्जे, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मट्स।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमविराट कोहलीरोहित शर्माफाफ डु प्लेसिस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या