IND vs SA, 3rd T20: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए क्या है प्लेइंग XI

IND vs SA, 3 T20: भारत सीरीज में फिलहाल 1-0 से लीड में है। टीम इंडिया इस मुकाबले को भी जीत सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 22, 2019 6:35 PM

Open in App

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। वहीं साउथ अफ्रीका ने नार्टिज के स्थान पर ब्यूरेन हैंड्रिक्स को मौका दिया है।

विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम की यह पहली सीरीज है। भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को वनडे, टी-20 और टेस्ट में मात दी है। ऐसे में अपने घर में विराट कोहली एंड कंपनी का मनोबल काफी ऊंचा है।

धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और दूसरे मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन व कोहली की बेहतरीन पारी से भारत ने सात विकेट से जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त बनायी। लेकिन टेस्ट श्रृंखला से पहले टीम का ध्यान फिर वैसा ही शानदार प्रदर्शन करने पर है।

प्लेइंग इलेवन:

भारत:रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर/कप्तान), टेम्बा बावुमा, रॉसी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, ड्वाइन प्रिटोरियस, आंदिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, कगीसो रबाडा, बेयूरन हेन्ड्रिक्स, तबरेज शम्सी।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमविराट कोहलीफाफ डु प्लेसिसरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या