IND vs SA: जानें दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम, कब और कहां खेले जाएंगे कौन से मैच

India vs South Africa 2019 schedule: दक्षिण अफ्रीका की टीम 15 सितंबर से 23 अक्टूबर तक भारत में खेलेगी तीन टी20, तीन टेस्ट मैच, जानें पूरा कार्यक्रम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 11, 2019 10:23 AM2019-09-11T10:23:44+5:302019-09-11T10:25:01+5:30

India vs South Africa 2019 schedule: Fixtures, Date, timing, Venue, Squad, full details | IND vs SA: जानें दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम, कब और कहां खेले जाएंगे कौन से मैच

दक्षिण अफ्रीका भारत दौरे पर खेलेगा तीन टी20, तीन टेस्ट मैच

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे में खेलेगी, तीन टी20, तीन टेस्ट मैचदक्षिण अफ्रीका भारत में 15 से 22 सितंबर तक खेलेगी 3 टी20 मैचों की सीरीजदक्षिण अफ्रीकी टीम 2 से 23 अक्टूबर तक खेलेगी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज

दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ 15 सितंबर से शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है। अपने इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी टीम 15 से 22 सितंबर तक तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के इस दौरे पर दोनों सीरीज के लिए दो अलग कप्तानों को चुना है। टी20 सीरीज की कमान जहां युवा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को सौंपी गई है, तो वहीं टेस्ट सीरीज की कमान फाफ डु प्लेसिस को दी गई है।

दक्षिण अफ्रीका की नजरें भारत में जीत पर

दक्षिण अफ्रीकी टीम का आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का अभियान बेहद निराशाजनक रहा था और वह पहले दौर से ही बाहर हो गया था। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी टीम की नजरें भारत दौरे पर जोरदार प्रदर्शन करने पर टिकी होंगी। 

कोहली की कप्तानी में शानदार फॉर्म में है टीम इंडिया

वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है और हाल ही में उसने वेस्टइंडीज दौरे पर टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज तीनों में ही जीत हासिल की है। 

आइए जानें दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे पर खेली जाने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम, जानिए कब और कहां खेला जाएगा कौन सा मैच।

भारत vs दक्षिण अफ्रीका, टी20 सीरीज का कार्यक्रम

15 सितंबर: पहला टी20, धर्मशाला, 7:00 PM (भारतीय समयानुसार)

18 सितंबर: दूसरा टी20, मोहाली, 7:00 PM (भारतीय समयानुसार)

22 सितंबर: तीसरा टी20, बेंगलुरु, 7:00 PM (भारतीय समयानुसार)

भारत vs दक्षिण अफ्रीका, टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

02-06 अक्टूबर: पहला टेस्ट, विशाखापत्तनम, 9.30 AM (भारतीय समयानुसार)

10-14 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे, 9.30 AM (भारतीय समयानुसार)

19-23 अक्टूबर: तीसरा टेस्ट, रांची, 9.30 AM (भारतीय समयानुसार)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

भारतीय टीम:विराट कोहली (कप्तान), रोहित (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांण्डेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।

टेस्ट व टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम:

टेस्ट टीम: फाफ डु प्लेसिस  (कप्तान), तेंबा बावुमा, टी डि ब्रून, क्विंटन डिकॉक, डीन एल्गर, जुबैर हमजा, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुस्वामी, लुंगी एंगिडि, एनरिच नोर्जे, वेर्नोन फिलैंडर, डेन पीट, कगीसो रबादा, हेनरिक क्लासेन।

टी20 टीम: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, तेंबा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्चुन, बूरान हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे। 

Open in app