Ind Vs SA: चौथे वनडे से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम में हुई डिविलियर्स की वापसी

अब्राहम डिविलियर्स सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में लौट आए हैं

By IANS | Updated: February 9, 2018 10:08 IST2018-02-09T09:52:51+5:302018-02-09T10:08:32+5:30

India Vs South Africa 2018, 4th ODI: AB De Villiers returns for last three ODIs | Ind Vs SA: चौथे वनडे से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम में हुई डिविलियर्स की वापसी

Ind Vs SA: चौथे वनडे से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम में हुई डिविलियर्स की वापसी

अब्राहम डिविलियर्स भारत के खिलाफ खेली जा रही छह वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में लौट आए हैं। वह उंगली में चोट के कारण शुरुआती तीन मैचों में नहीं खेले थे। मेजबान टीम इस समय भारत से 0-3 से पीछे है। 

बेवसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शानदार बल्लेबाज का शनिवार को होने वाले मैच में खेलना हालांकि शुक्रवार को होने वाले अभ्यास सत्र पर निर्भर करेगा। 

संकट में पड़ी मेजबान टीम के लिए यह एक अच्छी खबर है। डिविलियर्स के बाद फाफ डु प्लेसिस और क्विंटन डी कॉक के बाहर हो गए थे और दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई थी। डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में एडिन मार्कराम को टीम का कप्तान बनाया गया था। अब डिविलियर्स के आने से मेजबान टीम को मजबूती मिलेगी। 

Open in app