India Vs SA: तीसरे ODI में चला दीप्ति-वेदा का बल्ला, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 241 रनों का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे की सीरीज में 2-0 से सीरीज अपने नाम कर चुकी है।

By सुमित राय | Published: February 10, 2018 06:36 PM2018-02-10T18:36:09+5:302018-02-10T18:37:27+5:30

India vs South Africa 2018, 3rd ODI: Deepti Sharma, Veda Krishnamurthy take India Women to 240 in 3rd ODI vs South Africa | India Vs SA: तीसरे ODI में चला दीप्ति-वेदा का बल्ला, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 241 रनों का लक्ष्य

India vs South Africa 2018, 3rd ODI: Deepti Sharma, Veda Krishnamurthy take India Women to 240 in 3rd ODI vs South Africa

googleNewsNext

भारतीय महिला टीम ने दीप्ति शर्मा (79) और वेदा कृष्णमूर्ति (56) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत तीसरे और आखिरी वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 241 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और दूसरे वनडे में शानदार 135 रनों की पारी खेलने वाली स्मृति मंधाना बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं कप्तान मिताली राज भी कुछ खास नहीं कर पाईं और सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

इसके बाद सलामी बल्लेबाज दीप्ति शर्मा ने हरमनप्रीत कौर (25) के साथ मिलकर 47 और वेदा कृष्णमूर्ति (56) के साथ 83 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर क 140 तक पहुंचाया। अंत में शिखा पांडे ने 31 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को 240 के स्कोर पर पहुंचने में मदद की।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे की सीरीज में 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 88 रन से हराया था, जबकि दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 178 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी।

Open in app