IND vs SA: क्रिकेट जगत में नया कारनामा, भारत-साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने मिलकर बनाया ये रिकॉर्ड

IND vs SA: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी जोड़ी द्वारा जबरदस्त शुरुआत के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी 502/7 के स्कोर पर घोषित की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 04, 2019 2:35 PM

Open in App

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में जारी पहले टेस्ट मैच में छक्कों की बारिश देखने को मिली। इस मुकाबले के साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड भी बन गया। ये रिकॉर्ड है मैच में सलामी बल्लबाजों द्वारा सर्वाधिक छक्कों का।

इस मुकाबले में अब तक (भारत की पहली पारी+ साउथ अफ्रीका की पहली पारी के 84 ओवर) सलामी बल्लेबाजों द्वारा कुल 16 छक्के देखने को मिल चुके हैं, जो एक रिकॉर्ड है। 

टीम इंडिया की ओर से मयंक अग्रवाल (215) और रोहित शर्मा (176) ने 6-6 छक्के लगाए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर (नाबाद 129) ने 4 छक्के लगा दिए हैं। इस तरह दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों द्वारा अब तक कुल 16 छक्के लगाए जा चुके हैं, जिसकी संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है।

सलामी बल्लेबाजों द्वारा टेस्ट मैच में सर्वाधिक छक्के:16* भारत बनाम साउथ अफ्रीका, विशाखापट्टनम 2019/2014 पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, शारजाह 2014/14514 बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान, खुलना 2015

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी जोड़ी द्वारा जबरदस्त शुरुआत के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी 502/7 के स्कोर पर घोषित की थी, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 84 ओवर में 5 विकेट खोकर 288 रन बना लिए हैं।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकामयंक अग्रवालविराट कोहलीरोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या