IND vs SA: मोहम्मद शमी ने झटके 6 विकेट, रोहित शर्मा ने बता दिया इस मामले में महारथी

IND vs SA: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहली पारी में 1 शिकार किया था। इस तरह मैच में उन्होंने कुल 6 सफलता हासिल की।

By भाषा | Published: October 6, 2019 05:19 PM2019-10-06T17:19:33+5:302019-10-06T17:19:33+5:30

India vs South Africa, 1st Test: Mohammed Shami picked up a five-wicket haul in the first Test helping India win by 203 runs | IND vs SA: मोहम्मद शमी ने झटके 6 विकेट, रोहित शर्मा ने बता दिया इस मामले में महारथी

IND vs SA: मोहम्मद शमी ने झटके 6 विकेट, रोहित शर्मा ने बता दिया इस मामले में महारथी

googleNewsNext

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लगता है कि मोहम्मद शमी का रिवर्स स्विंग कला में महारत हासिल करना भारत के लिये धीमी पिचों पर ‘बड़ा फायेदमंद’ साबित हो रहा है। शमी ने टेस्ट मैच में पांचवीं बार पांच विकेट हासिल किये जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से आसानी से मात दी। रोहित ने पारी का आगाज करते हुए पदार्पण टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़े। शमी ने पहली पारी में 1 शिकार किया था। इस तरह मैच में उन्होंने कुल 6 सफलता हासिल की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उसे इस तरह की परिस्थितियों में आज ही गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा, बल्कि पहले भी देखा है। मुझे अब भी याद है जब कोलकाता में 2013 में हमने एक साथ पदार्पण किया था तो पिच हालांकि बिलकुल इस जैसी नहीं थी लेकिन चौथे और पांचवें दिन, पिच थोड़ी धीमी हो गयी थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन पिचों में कैसे गेंदबाजी की जाये। जब वह जान जाता है कि कुछ मदद मिलेगी तो वह रिवर्स स्विंग हासिल कर लेता है। ’’ रोहित को लगता है कि रिवर्स स्विंग को डालना इतना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, ‘‘जब गेंद रिवर्स हो रही होती है तो तब गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। आपको सही क्षेत्र में गेंद डालनी होती है, सुनिश्चित करना होता है कि गेंद ऑफ-स्टंप की ओर ही हो और यह मिडिल-स्टंप पर हिट करे। उसने अब इस कला में महारत हासिल कर ली है, वह पुरानी गेंद से भी रिवर्स स्विंग हासिल कर लेता है।’’

Open in app