IND vs SA: बारिश की भेंट चढ़ा आखिरी सेशन, पहले दिन विकेट के लिए तरस गया साउथ अफ्रीका

IND vs SA, 1st Test: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है।

By भाषा | Published: October 02, 2019 3:59 PM

Open in App

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को विशाखापट्टनम में शुरू हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन में बारिश के कारण अंतिम सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 59.1 ओवर में बिना विकेट खोए 202 रन बनाए थे, तब दूसरे सत्र के अंतिम लम्हों में खराब मौसम के कारण आठ मिनट पहले चाय का विश्राम लेना पड़ा।

ब्रेक के दौरान बारिश होने लगी और डॉ. डीवाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में इसके बाद तीसरे सत्र का खेल नहीं हो पाया। दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा 115 जबकि मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर खेल  रहे थे।

चाय के विश्राम के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई जिसके बाद तीसरे सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अंपायरों ने तीन बजकर 30 मिनट पर दिन का आगे का खेल रद्द करने का फैसला किया। मैच से पूर्व बुधवार को बारिश की 80 प्रतिशत संभावना जताई गई थी लेकिन चाय के विराम से पहले बारिश नहीं आई, जिससे दिन में 59.1 ओवर का खेल हुआ। 

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमरोहित शर्मामयंक अग्रवाल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या