India vs South Africa, 1st Test: डीन एल्गर के दम पर संभला साउथ अफ्रीका, भारत 349 रन आगे

India vs South Africa, 1st Test: टीम इंडिया की शुरुआत जबरदस्त रही और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 317 रन की साझेदारी की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 4, 2019 11:43 AM2019-10-04T11:43:07+5:302019-10-04T11:43:07+5:30

India vs South Africa, 1st Test: Day 3: Lunch Break - South Africa trail by 349 runs | India vs South Africa, 1st Test: डीन एल्गर के दम पर संभला साउथ अफ्रीका, भारत 349 रन आगे

India vs South Africa, 1st Test: डीन एल्गर के दम पर संभला साउथ अफ्रीका, भारत 349 रन आगे

googleNewsNext

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 153 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन पहले सेशन की समाप्ति तक साउथ अफ्रीका ने कुल 50 ओवर खेल लिए हैं और सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर 76, जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस 48 रन बनाकर खेल रहे हैं।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 502/7 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया की शुरुआत जबरदस्त रही और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 317 रन की साझेदारी की।

मयंक अग्रवाल 23 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 215, जबकि रोहित शर्मा इतनी ही बाउंड्री की मदद से 176 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा रवींद्र जडेजा ने नाबाद 30, जबकि ऋद्धिमान साहा ने 21 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से केशव महाराज को सर्वाधिक 3 सफलता हाथ लगी।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका शुरुआत में बुरी तरह लड़खड़ा गई। इस टीम ने पहले दिन ही 34 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से डीन एल्गर ने डु प्लेसिस के साथ मिलकर टीम को संभाल लिया।

Open in app