भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 12 मार्च को धर्मशाला में खेले जाने वाला पहला वनडे मैच लगातार बारिश के चलते रद्द हो गया है। मुकाबले के वक्त बार-बार बारिश और खराब मौसम के चलते टॉस तक नहीं हो सका। मौसम विभाग ने पहले ही इस मैच के दिन बारिश की भविष्यवाणी की थी।
भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद पहले वनडे मैच में विजयी शुरुआत करने की थी। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक की कप्तानी में अपनी पिछली वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की है।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम जब सितंबर 2019 में भारत दौरे पर आई थी तो टी-20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था और वह मैच भी बारिश के कारण टॉस हुए बिना ही रद्द हो गया था।
वहीं आज का मैच रद्द होने से शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या का टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कुछ और बढ़ गया है। अब दोनों टीमों के बीच 15 मार्च को दूसरा वनडे मैच लखनऊ में खेला जाना है।
दोनों टीमें-
भारत : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पाण्डेय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव।
साउथ अफ्रीका : क्विंटन डि कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, रॉसी वान डेर डुसेन, जानेमन मलान, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरेयने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन जॉन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एंगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एनरिच नॉर्त्जे, जॉर्ज लिंडे और केशव महाराज।
12 Mar, 20 : 05:53 PM
निराश हुए फैंस
12 Mar, 20 : 05:38 PM
मैच रद्द
बार-बार बारिश के चलते धर्मशाला में खेला जाने वाला मुकाबला रद्द कर दिया गया है। वहीं कोविड-19 के खतरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बाकी बचे दो मैच खाली स्टेडियम में खेले जाने की संभावना भी नजर आने लगी है।
12 Mar, 20 : 05:21 PM
पूरे मैदान में कवर्स
मौसम खेल के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है। पूरे मैदान पर कवर्स बिछे हुए हैं। बारिश लगातार हो रही है, ऐसे में अब यहां से मैच की संभावना कम ही होती चली जा रही है।
12 Mar, 20 : 04:43 PM
छा रखे काले बादल
आसमान में शाम 4:45 के आस-पास भी काले बादल छाए हुए हैं। फैंस को किसी चमत्कार की आस है। फिलहाल टॉस के टाइम को लेकर किसी भी प्रकार का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।
12 Mar, 20 : 03:52 PM
20 ओवरों का भी हो सकता है मैच
12 Mar, 20 : 03:39 PM
फिर से रुकी बारिश
दोपहर 3:35 तक यहां बारिश एक बार फिर से रुक चुकी है। मैदान कर्मी एक बार वापस आ चुके हैं। हालांकि आसमान में काले बादल छाए हुए हैं।
12 Mar, 20 : 03:29 PM
अभी तक नहीं हो सका टॉस
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में बार-बार बारिश के चलते टॉस अभी तक नहीं हो सका है।
12 Mar, 20 : 03:02 PM
फिर शुरू हुई बारिश
तकरीबन 50 मिनट बारिश रुकने के बाद एक बार फिर से शुरू हो चुकी है। हालांकि ये हल्की बूंदा-बांदी है, लेकिन कवर्स मैदान पर बिछे हुए हैं। फैंस कुछ हद तक मायूस नजर आ रहे हैं और ग्राउंड्समैन अपने काम पर लगे हुए हैं।
12 Mar, 20 : 02:16 PM
लेटेस्ट व्यू:
12 Mar, 20 : 02:12 PM
मैदान से हटाए जा रहे कवर्स
फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि मैदान से कवर्स अब हटाए जाने लगे हैं। हालांकि अभी मुख्य कवर वहीं पर हैं। मैच कुछ देर बार शुरू होने की संभावनाएं यहां से नजर आने लगी हैं।
12 Mar, 20 : 01:53 PM
बारिश रुकी, टॉस में अभी भी देरी
दोपहर 1:45 तक बारिश पूरी तरह से रुक चुकी है, लेकिन यहां काले बादल देखे जा सकते हैं। ग्राउंड्समैन मैदान पर देखे जा रहे हैं। अंपायर भी मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं। फिलहाल टॉस में कुछ और समय लगेगा।
12 Mar, 20 : 01:34 PM
मैच शुरू होने में हो रही देरी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को होने वाले पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मैदान गीला होने के कारण टॉस में विलंब हो रहा है।
12 Mar, 20 : 01:23 PM
अभी भी धर्मशाला में हो रही है बूंदा बांदी
धर्मशाला में अभी भी बूंदा बांदी हो रही है इसलिए 1.15 पर होने वाला निरीक्षण नहीं हो पाया।
12 Mar, 20 : 01:02 PM
गीले आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी
गीले आउटफील्ड के कारण टॉस देरी से होगा। भारतीय समय के अनुसार 1.15 बजे अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे और फिर टॉस को लेकर फैसला करेंगे।
12 Mar, 20 : 12:22 PM
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को दिए खास निर्देश
बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने कोरोना वायरस के फैलने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से पहले बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों को बाहर खाना खाने से बचने और सेल्फी चाहने वाले प्रशंसकों से दूर रहने की हिदायत दी। भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 60 मामले पाये गये हैं। इसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई चिकित्सा दल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पहले वनडे से पूर्व भारतीय टीम को कुछ खास निर्देश दिए।
12 Mar, 20 : 11:56 AM
क्या है पूरी टीम
भारत : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पाण्डेय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव।
साउथ अफ्रीका : क्विंटन डि कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, रॉसी वान डेर डुसेन, जानेमन मलान, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरेयने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन जॉन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एंगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एनरिच नॉर्त्जे, जॉर्ज लिंडे और केशव महाराज।
12 Mar, 20 : 11:55 AM
भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों की वापसी
वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में है, जबकि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की कप्तानी क्विंटन डि कॉक के हाथ में है। हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार इस सीरीज से चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं।
12 Mar, 20 : 11:54 AM
भारत vs दक्षिण अफ्रीका : पिछले पांच वनडे मुकाबले
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पिछले पांच मैचों पर नजर डालें तो यहां भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। भारत ने पिछले 5 मुकाबलों में 4 बार साउथ अफ्रीका को मात दी थी, जबकि एक बार उसे हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप में भिड़ी थी, जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी।
12 Mar, 20 : 11:53 AM
भारत vs दक्षिण अफ्रीका : वनडे क्रिकेट का रिकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें वनडे इंटरनेशनल में अब तक 84 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें भारतीय टीम को सिर्फ 35 मुकाबलों में जीत मिली है और दक्षिण अफ्रीका ने उसे 46 बार मात दी है। दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबलों का रिजल्ट नहीं निकला है।
12 Mar, 20 : 11:52 AM
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे आज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में 12 मार्च को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस दोपहर 1 बजे होगा।