वर्ल्ड कप 2019: सरफराज अहमद की टीम इंडिया को 'चेतावनी', बताया पाकिस्तान को होगा किस बात का 'फायदा'

Sarfraz Ahmed: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने वर्ल्ड कप 2019 में भारत के साथ भिड़ंत को लेकर कहा है कि भारतीय टीम के खिलाफ उनकी टीम फायदे में रहेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 23, 2019 11:03 AM

Open in App

भारत vs पाकिस्तान की भिड़ंत आईसीसी के किसी भी इवेंट के लिए सबसे खास होती है। इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर फैंस के बीच जबर्दस्त क्रेज और इस मैच को दोनों देशों की प्रतिष्ठा से जोड़ने वाली फैंस की सोच इसे दुनिया के सबसे रोचक खेल मुकाबलों में से एक बनाती है।

भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 16 जून को होनी है। पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने इस हाई वोल्टेज मैच से पहले टीम इडिया के लिए चेतावानी जारी करते हुए कहा है कि उनकी टीम हर मैच को भारत-पाकिस्तान मैच की तरह ही लेगी।

सरफराज ने दी वर्ल्ड को लेकर टीम इंडिया को चेतावनी

इंग्लैंड रवाना से पहले सरफराज ने पत्रकारों से कहा, 'हमारे लिए सभी नौ मैच महत्वपूर्ण हैं और हम हर मैच को भारत के खिलाफ मैच की तरह लेंगे।'

1992 से वर्ल्ड कप में हुई छह भिड़ंत में भारत ने पाकिस्तान को हर बार मात दी है। लेकिन इस खराब रिकॉर्ड के बावजूद पाक कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि उनकी टीम एक बात की वजह से भारत के खिलाफ फायदे में रहेगी। 

उन्होंने कहा, 'हमने हाल ही में भारत को एक बड़े टूर्नामेंट में हराया है। इसलिए हमारे पास इसका फायदा होगा।' सरफराज का इशारा जून 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान द्वारा भारत को दी गई 180 रन से शिकस्त की तरफ है।

इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम तीन वॉर्म-अप मैच खेलेगी और इसके बाद वह 3 मई को एकमात्र टी20 मैच के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 8 मई से शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, जो वर्ल्ड कप से पहले उसका आखिरी टूर्नामेंट होगा। 

1992 की वर्ल्ड कप विजेता पाकिस्तानी टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 31 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी। 

अपनी टीम को वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में शुमार ने किए जाने को अच्छा बताते हुए सरफराज ने कहा, 'देखिए, जब हम पसंदीदा के तौर पर जाते हैं, तो ये एक समस्या है, लेकिन जब हम अंडरडॉग (कम पसंदीदा) के तौर पर जाते हैं, तो बाकी टीमें खतरा महसूस करती हैं, इसलिए हमारे लिए कम पसंदीदा होना फायदेमंद हैं और हमारा दबाव कम करता है।'

टॅग्स :भारत vs पाकिस्तानआईसीसी वर्ल्ड कपसरफराज अहमदविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या