India vs New Zealand 4th ODI Highlights: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 31 जनवरी को चौथा वनडे मैच हैमिल्टन में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 30.5 ओवर में महज 92 रन पर सिमट गया। टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने महज 14.4 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
भारत की शर्मनाक बल्लेबाजी: टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और उसे शिखर धवन (13) के रूप में जल्द पहला झटका लगा। इसके बाद भारत के खाते में 2 ही रन जुड़े थे कि रोहित (7) भी बोल्ट का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। मैच के 11वें ओवर में कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंबाती रायुडू (0) और दिनेश कार्तिक (0) के रूप में दो विकेट झटक भारत की कमर तोड़ दी। आलम ये रहा कि टीम इंडिया 33 रन तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि हार्दिक पंड्या (16), कुलदीप यादव (15) और युजवेंद्र चहल (18) ने भारत को संभालने की कुछ हद तक कोशिश की, लेकिन टीम 92 रन से ज्यादा नहीं बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 5, जबकि ग्रैंडहोम ने 3 विकेट झटके।
न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में ही दर्ज की जीत: कीवी टीम को सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने छक्के से शुरुआत दिलाई। हालांकि पहली तीन गेंदों पर बाउंड्री लगाने के बाद गप्टिल(14) पवेलियन लौट गए। इसके बाद केन विलियम्सन (11) को भी जल्द भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बना लिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के लिए कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी थी, जिसके चलते कम स्कोर का पीछा न्यूजीलैंड के लिए सकारात्मक पहलू रहा। तीसरे विकेट के लिए नाबाद साझेदारी करते हुए हेनरी निकल्स 30 और रॉस टेलर ने नॉटआउट 37 रन बनाकर टीम को 14.4 ओवर में ही जीत दिला दी। टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार (25/2) को ही सफलता हाथ लग सकी।
प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, के खलील अहमद।
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, टॉड एस्टल, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।