India vs New Zealand 4th ODI Highlights: भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रर्दशन, न्यूजीलैंड ने दी 8 विकेट से मात

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 31, 2019 11:51 IST2019-01-31T06:49:25+5:302019-01-31T11:51:11+5:30

india vs NewZealand 4rth odi live cricket match score Streaming telecast Ind vs NZ score update from Seddon Park, Hamilton | India vs New Zealand 4th ODI Highlights: भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रर्दशन, न्यूजीलैंड ने दी 8 विकेट से मात

India vs New Zealand 4th ODI Highlights: भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रर्दशन, न्यूजीलैंड ने दी 8 विकेट से मात

Highlightsमहज 92 रन पर ही सिमट गई टीम इंडिया।ट्रेंट बोल्ट ने महज 21 रन देकर झटके 5 विकेट।न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में ही जीता चौथा वनडे मैच।भारत पहले ही 5 वनडे मैचों की सीरीज पर जमा चुका कब्जा।

India vs New Zealand 4th ODI Highlights: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 31 जनवरी को चौथा वनडे मैच हैमिल्टन में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 30.5 ओवर में महज 92 रन पर सिमट गया। टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने महज 14.4 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।

भारत की शर्मनाक बल्लेबाजी: टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और उसे शिखर धवन (13) के रूप में जल्द पहला झटका लगा। इसके बाद भारत के खाते में 2 ही रन जुड़े थे कि रोहित (7) भी बोल्ट का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। मैच के 11वें ओवर में कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंबाती रायुडू (0) और दिनेश कार्तिक (0) के रूप में दो विकेट झटक भारत की कमर तोड़ दी। आलम ये रहा कि टीम इंडिया 33 रन तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि हार्दिक पंड्या (16), कुलदीप यादव (15) और युजवेंद्र चहल (18) ने भारत को संभालने की कुछ हद तक कोशिश की, लेकिन टीम 92 रन से ज्यादा नहीं बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 5, जबकि ग्रैंडहोम ने 3 विकेट झटके।

न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में ही दर्ज की जीत: कीवी टीम को सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने छक्के से शुरुआत दिलाई। हालांकि पहली तीन गेंदों पर बाउंड्री लगाने के बाद गप्टिल(14)  पवेलियन लौट गए। इसके बाद केन विलियम्सन (11) को भी जल्द भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बना लिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के लिए कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी थी, जिसके चलते कम स्कोर का पीछा न्यूजीलैंड के लिए सकारात्मक पहलू रहा। तीसरे विकेट के लिए नाबाद साझेदारी करते हुए हेनरी निकल्स 30 और रॉस टेलर ने नॉटआउट 37 रन बनाकर टीम को 14.4 ओवर में ही जीत दिला दी। टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार (25/2) को ही सफलता हाथ लग सकी।

प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, के खलील अहमद।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, टॉड एस्टल, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

31 Jan, 19 : 11:01 AM

न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में ही जीता मैच

न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है। हेनरी निकल्स 30, जबकि रॉस टेलर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। कीवी टीम की ये सीरीज में पहली जीत रही।

31 Jan, 19 : 10:50 AM

वनडे इतिहास में 7वें सबसे कम स्कोर पर सिमटा भारत, जानिए क्या है अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

हैमिल्टन में टीम इंडिया महज 92 रन पर सिमट गई। ये भारत का वनडे इतिहास में अब तक का 7वां सबसे कम स्कोर रहा। यहां जानिए अब तक का सबसे कम स्कोर...

31 Jan, 19 : 10:44 AM

कीवी टीम को महज 37 रन की दरकार

कीवी टीम ने 11 ओवर के खेल तक 2 विकेट खोकर 56 रन बना लिए हैं। टीम को यहां से जीत के लिए 39 ओवर में महज 37 रन की दरकार है। CRR: 5.09,  REQ: 0.95

31 Jan, 19 : 10:26 AM

भारत को दूसरी सफलता

भुवनेश्वर कुमार ने केन विलियम्सन को 6.2 ओवर में विकेटकीपर के पीछे कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया। इसी के साथ न्यूजीलैंड को दूसरा झटका भी लग चुका है। विलियम्सन 18 गेंदों में महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रॉस टेलर आ चुके हैं। न्यूजीलैंड- 39/2 (7)

31 Jan, 19 : 10:21 AM

लक्ष्य का पीछा करने उतरा न्यूजीलैंड, 3 बाउंड्री लगा गप्टिल आउट

न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल और निकल्स सलामी जोड़ी के रूप में मैदान पर उतर चुके हैं। गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथों में। गप्टिल ने पहली ही गेंद पर छक्के के साथ खाता खोला। अगली दो गेंदों पर चौके। चौथी बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट। न्यूजीलैंड- 14/1 (1)

31 Jan, 19 : 10:18 AM

न्यूजीलैंड जीत की तरफ अग्रसर

न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद तेज है। टीम ने महज 6 ओवरों में ही 39 रन बना लिए हैं। यहां से कीवी टीम को जीत के लिए महज 54 रन की दरकार है।

31 Jan, 19 : 10:17 AM

लक्ष्य का पीछा करने उतरा न्यूजीलैंड, 3 बाउंड्री लगा गप्टिल आउट

न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल और निकल्स सलामी जोड़ी के रूप में मैदान पर उतर चुके हैं। गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथों में। गप्टिल ने पहली ही गेंद पर छक्के के साथ खाता खोला। अगली दो गेंदों पर चौके। चौथी बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट। न्यूजीलैंड- 14/1 (1)

31 Jan, 19 : 09:51 AM

भारत महज 92 रन बनाकर ऑलआउट

टीम इंडिया 30.5 ओवर में महज 92 रन बनाकर ऑलआउट हो चुकी है। न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए, जबकि कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 3 शिकार किए।

31 Jan, 19 : 09:42 AM

भारत को नौंवा झटका

टीम इंडिया को 80 ओवर के स्कोर पर कुलदीप यादव के रूप में नौंवा झटका लगा। कुलदीप 33 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल चहल क्रीज पर मौजूद हैं और कुछ अच्छे शॉट्स लगा चुके हैं। भारत- 87/9 (30)

31 Jan, 19 : 09:30 AM

इतिहास में नहीं हुआ था ऐसा, भारत ने वनडे क्रिकेट में बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 31 जनवरी को हैमिल्टन में चौथे वनडे के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसकी फैंस ने कभी कल्पना नहीं की होगी। वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

31 Jan, 19 : 09:18 AM

22 ओवरों का खेल समाप्त

टीम इंडिया ने 22 ओवरों के खेल तक 8 विकेट खोकर महज 55 ही रन बनाए हैं। फिलहाल कुलदीप यादव 2, जबकि युजवेंद्र चहल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

31 Jan, 19 : 08:52 AM

कॉलिन को तीसरी सफलता

भारत फिलहाल 50 रन तक भी नहीं पहुंच सका और टीम को सातवां झटका भी लग गया। भुवनेश्वर कुमार महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कॉलिन का ये चौथा ओवर है। कुलदीप यादव को 17वें ही ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। भारत- 40/7 (17)

31 Jan, 19 : 08:37 AM

न्यूजीलैंड को छठी सफलता

टीम इंडिया को 13.1 ओवर में केदार जाधव के रूप में छठा झटका लगा। न्यूजीलैंड ने मैच में दबदबा बना रखा है। केदार 7 गेंदों में महज 1 रन बनाकर वापस लौट चुके हैं। बोल्ट यहां से हैट्रिक पर आ चुके थे, लेकिन चूक गए। भारत की बल्लेबाजी इस मैच में बेहद ही निराशाजनक रही है। भारत- 35/6 (14)

31 Jan, 19 : 08:30 AM

भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन

11.6 ओवर में शुभमन गिल, ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे। इसी के साथ भारत को पांचवां झटका भी लग चुका है। गिल अपने डेब्यू मैच में महज 9 (21) ही रन बना सके। भारत का स्कोर एक वक्त 33/2 था और 11वें ओवर तक 33/5 हो गया।

31 Jan, 19 : 08:21 AM

ग्रैंडहोम ने अपने पहले ही ओवर में झटके 2 विकेट

भारत को 10.2 ओवर में तीसरा झटका लगा। कॉलिन डी ग्रैंडहोम की गेंद पर रायुडू, मार्टिन गप्टिल को अपना कैच थमा बैठे। अंबाती 4 गेंदों में अपना खाता तक नहीं खोल सके थे। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अनुभवी दिनेश कार्तिक आए मगर तीसरी ही गेंद पर लेथम के हाथों कैच आउट। टीम इंडिया की हालत बेहद खराब हो चुकी है। केदार जाधव अगले बल्लेबाज। भारत- 33/4 (11)

31 Jan, 19 : 08:16 AM

10 ओवर में भारत ने बनाए 33 रन

टीम इंडिया ने पहले 10 ओवर के खेल तक 2 विकेट खोकर 33 रन बनाए हैं। फिलहाल शुभमन गिल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। हालांकि अंबाती अभी तक खाता नहीं खोल सके हैं।

31 Jan, 19 : 08:05 AM

रोहित शर्मा को बोल्ट ने अपनी ही गेंद पर लपका

7.6 ओवर में रोहित शर्मा को अपनी ही गेंद पर बोल्ट ने कैच आउट किया। रोहित 23 गेंदों में महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। भारत ने महज 2 रन के अंतराल पर दो विकेट गंवा दिए हैं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अंबाती रायुडू आ चुके हैं। भारत- 23/2 (8)

31 Jan, 19 : 07:56 AM

शिखर धवन लौटे पवेलियन

शिखर धवन 6 ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। धवन 20 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ धवन की ये कमजोरी अक्सर सामने आती रही है। फिलहाल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल आ चुके हैं। भारत- 21/1 (6)

31 Jan, 19 : 07:42 AM

तीसरे ओवर में आई पहली बाउंड्री

2.1 ओवर में मैच की पहली बाउंड्री देखने को मिली। शिखर धवन ने मैट हैनरी की गेंद पर कवर-प्वाइंट की दिशा में चौका लगाया। तीसरी गेंद पर धवन ने अपर-कट लगाकर थर्ड मैन की दिशा में छक्का जड़ा। टीम इंडिया के लिए ये ओवर बेहद शानदार रहा। भारत- 17/0 (3)

31 Jan, 19 : 07:34 AM

बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे रोहित-धवन

भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन सलामी जोड़ी के रूप में बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। मैच का पहला ओवर मैट हैनरी ने डाला, जिसकी दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर रोहित ने टीम का खाता खोला। मैट हैनरी 40 वनडे मैचों में अब तक 71 विकेट ले चुके हैं। पहले ओवर से भारत ने कुल 3 सिंगल लिए। भारत- 3/0 (1)

31 Jan, 19 : 07:29 AM

न्यूजीलैंड में भारत ने दूसरी बार किया है ऐसा

भारतीय टीम जहां ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट और द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही, वहीं न्यूजीलैंड में टीम ने 10 साल बाद पहली बार और कुल दूसरी बार वनडे सीरीज अपने नाम किया।

31 Jan, 19 : 07:24 AM

धोनी की कप्तानी में मिली थी यहां जीत

हैमिल्टन में भारत को जब 2008-09 के दौरे में जीत मिली थी, उस समय टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। भारत की जीत में हालांकि, तब डकवर्थ लुइस नियम का भी बड़ा हाथ रहा था। 

31 Jan, 19 : 07:19 AM

हैमिल्टन में भारत का रिकॉर्ड खराब

भारत ने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच 1981 को और फिर आखिरी मैच न्यूजीलैंड के ही खिलाफ यहां 2014 में खेला था। इन सालों के बीच एकमात्र जीत जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को नसीब हुई वह 2009 में मिली।

31 Jan, 19 : 07:15 AM

प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, टॉड एस्टल, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, के खलील अहमद।

31 Jan, 19 : 07:03 AM

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया की कोशिश मजबूत शुरुआत के साथ मेजबान टीम को विशाल टारगेट देने की होगी।

31 Jan, 19 : 07:02 AM

गिल को सौंपी गई कैप

शुभमन गिल को मैच से पहले कैप सौंपी गई है।



 

31 Jan, 19 : 06:59 AM

स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगा न्यूजीलैंड

भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज गंवा चुकी न्यूजीलैंड की टीम के सामने अब केवल अपना स्वाभिमान बचाने की चुनौती है। टीम इंडिया दमदार फॉर्म में है और ऑस्ट्रेलिया से लेकर न्यूजीलैंड तक के उसके प्रदर्शन ने इस बात को साबित भी किया है।

31 Jan, 19 : 06:58 AM

दोनों टीमें-

न्यूजीलैंड- मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, टिम साउथी, मैट हेनरी

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, विजय शंकर, विजय शंकर, विजय शंकर, के खलील अहमद

Open in app