IND vs NZ: टी20 सीरीज गंवाने के बाद हरमनप्रीत कौर का बयान, बताया भविष्य के लिए कैसे काम आएगी हार

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद कहा है कि उनकी टीम ने हार के बावजूद काफी कुछ सीखा है

By भाषा | Published: February 8, 2019 06:23 PM2019-02-08T18:23:40+5:302019-02-08T18:28:40+5:30

India vs New Zealand: We are not disappointed with T20 loss, learnt lessons, says Harmanpreet Kaur after series defeat | IND vs NZ: टी20 सीरीज गंवाने के बाद हरमनप्रीत कौर का बयान, बताया भविष्य के लिए कैसे काम आएगी हार

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज हारी

googleNewsNext

ऑकलैंड, 08 फरवरी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड टीम टी20 सीरीज में जीत की हकदार थी लेकिन यह भी कहा कि उनकी युवा टीम ने इस हार से उपयोगी सबक सीखे हैं।

न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टी20 में चार विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। तीसरा मैच रविवार को खेला जायेगा जो औपचारिकता का ही होगा।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर खेला और जीते। मैं सीरीज हारने से निराश नहीं हूं। हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आये थे और हमने खेला।'

उन्होंने कहा, 'हमने सीरीज भले ही नहीं जीती लेकिन बहुत कुछ सीखा। हमारे पास युवा टीम है और बहुत कम खिलाड़ी 30 से अधिक मैच खेले हैंॉ। अधिकांश खिलाड़ियों ने दस से कम टी20 खेले हैं लिहाजा हमने काफी कुछ सीखा।'

हरमनप्रीत ने कहा, 'हम टीम तैयार कर रहे हैं। आज भले ही दिक्कतें हैं लेकिन भविष्य में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे जब इन खिलाड़ियों को अनुभव हो जायेगा।'

ऑकलैंड टी20 में न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में भारत को 4 विकेट से करीबी हार मिली। भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिग्ज (72) 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सूजी बेट्स की 62 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। 

Open in app