IND vs NZ: ऋषभ पंत को बाहर रखने पर भड़के सहवाग, कहा, 'फिर वह रन कैसे बनाएंगे'

Virender Sehwag: पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत को लगातार टीम से बाहर रखे जाने को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट की आलोचना की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 1, 2020 08:27 AM2020-02-01T08:27:48+5:302020-02-01T08:27:48+5:30

India vs New Zealand: Virender Sehwag Slams Team Management For Dropping Rishabh Pant | IND vs NZ: ऋषभ पंत को बाहर रखने पर भड़के सहवाग, कहा, 'फिर वह रन कैसे बनाएंगे'

ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखे जाने पर सहवाग ने जताई नाराजगी

googleNewsNext
Highlightsसहवाग ने कहा कि पंत के मामले में टीम मैनेजमेंट को स्पष्ट संवाद करने की जरूरतसहवाग ने कहा कि पंत को अगर टीम से बाहर रखेंगे तो वह रन कैसे बनाएंगे

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट की आलोचना की है। पंत को न्यूजीलैंड दौरे पर पहले चार टी20 मैचों में से एक में भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। 

सहवाग ने कहा कि अगर किसी खिलाड़ी को अगला सुपरस्टार बताकर टीम से बाहर किए जाए तो टीम मैनेजमेंट के साथ संवाद स्पष्ट होना चाहिए।

पंत को बाहर रखेंगे, तो वह रन कैसे बनाएंगे: सहवाग

सहवाग ने 2012 के ऑस्ट्रेलिया दौरे का उदाहरण दिया, जब तब के कप्तान एमएस धोनी ने कहा था कि सहवाग, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर को टॉप ऑर्डर में रोटेट किया जाएगा, क्योंकि वे मैदान में धीमे हैं।

सहवाग ने खुलासा किया कि उस समय ड्रेसिंग रूम ये चर्चा थी कि रोहित शर्मा को मौका दिए जाने के लिए ये रोटेशन पॉलिसी अपनाने की जरूरत है।

सहवाग ने क्रिकबज के टॉक शो में कहा,  'ऋषभ पंत को बाहर कर दिया गया है तो वह रन कैसे बनाएंगे? अगर आप सचिन तेंदुलकर को बेंच पर बिठा देंगे, तो वह रन नहीं बना पाएंगे अगर आपको लगता है कि वह मैच-विनर हैं, तो आप उन्हें खिलाते क्यों नहीं?'

नहीं पता कोहली खिलाड़ियों से बात करते हैं या नहीं: सहवाग

उन्होंने कहा, हमारे समय में, कप्तान खिलाड़ियों के पास जाकर बात करते थे। अब मैं नहीं जानता कि विराट कोहली ये करते हैं नहीं। मैं टीम सेट अप का हिस्सा नहीं हूं। लेकिन लोग कहते हैं कि जब रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर एशिया कप में गए थे, तो वह सभी खिलाड़ियों से बात करते थे।' 

सहवाग ने कहा कि जब एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में कहा कि टॉप थ्री धीमे फील्डर हैं, 'तो हमसे ना ही पूछा गया ना ही सलाह ली गई थी। हमें ये मीडिया से पता चला। उन्होंने (धोनी) प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम धीमे फील्डर हैं लेकिन टीम मीटिंग में ये नहीं कहा।'  

सहवाग ने कहा, 'टीम मीटिंग में कहा गया कि हमें रोहित शर्मा को मौका देने की जरूरत है जो कि नए हैं और इसलिए रोटेशन पॉलिसी अपनाई जाएगी। अगर अब भी वही हो रहा है, तो ये गलत है।'

पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले वनडे के दौरान हेलमेट में गेंद लगने के बाद कंन्कशन से पीड़ित हुए थे। इसकी वजह से वह उस सीरीज का दूसरा वनडे नहीं खेले, जबकि तीसरे मैच में फिट होने के बावजूद उनकी जगह केएल राहुल को तवज्जो दी गई और उसके बाद से उन्हें मौका ही नहीं मिला है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले चारों टी20 मैचों में पंत की जगह केएल राहुल को विकेटकीपिंग का मौका दिया गया है। भारत पांच मैचों की इस सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना चुके है।

Open in app