IND vs NZ: पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद कोहली ने खोला राज, बताई 10 विकेट से शिकस्त की सबसे बड़ी वजह

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों मिली 10 विकेट से शिकस्त की सबसे बड़ी वजह बताई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 24, 2020 6:34 AM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट में भारत को दी 10 विकेट से मातपहले टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय बैटिंग फ्लॉप रही

न्यूजीलैंड के हाथों सोमवार को वेलिंगटन टेस्ट में मिली 10 विकेट से करारी शिकस्त के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके बल्लेबाजों की नाकामी और न्यूजीलैंड के निचले क्रम को जल्द ने समेट पाना ही टीम इंडिया की करारी हार की प्रमुख वजह बना।

न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट के चौथे दिन ही भारत को 10 विकेट से हराते हुए अपनी 100वीं टेस्ट जीत दर्ज की।

कोहली ने बताई वेलिंगटन टेस्ट में करारी हार की वजह

भारत की करारी हार से निराश कोहली ने कहा, 'टॉस बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ। लेकिन एक बेहतरीन बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम पर्याप्त चुनौती नहीं पेश कर पाए। मुझे नहीं लगता कि हमने उनके गेंदबाजों पर पर्याप्त दबाव बनाया। 220-230 का स्कोर होने पर कहानी कुछ और हो सकती थी।'

न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 165 रन पर समेटने के बाद 183 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी, जो अंत में निर्णायक साबित हुई। एक समय न्यूजीलैंड के 7 विकेट 225 रन पर गिर गए थे, लेकिन उसके आखिरी तीन विकेटों ने 123 रन जोड़ दिए।

न्यूजीलैंड के निचले क्रम को जल्दी आउट ने कर पाने पर भी भारतीय कप्तान ने निराशा जताई और कहा, 'यहां तक कि अंतर भी काफी कम दिखता अगर आप वह स्कोर (220-230) बना लेते और वे तीन विकेट सस्ते में ले लेते। पहली पारी ने हमें मैच में पीछे किया और बढ़त ने हम पर दबाव बनाया।'

कोहली ने कहा, 'एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर हम लंबे समय तक अच्छी गेंदबाजी करते रहे। 7 विकेटों तक हम बहुत अच्छे थे। लेकिन आखिरी के 3 विकेट और उन 120 रनों ने हमें नुकसान पहुंचाया और मैच में पीछे ढकेल दिया।'  कोहली ने अपने युवा खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा, 'पृथ्वी ने अभी घर से बाहर केवल दो मैच खेले हैं। वह नैसर्गिक स्ट्रोकमेकर हैं और रन बनाने के लिए राह खोज लेंगे। मयंक दोनों पारियों में शानदार थे। वह और रहाणे ही दो ऐसे बल्लेबाज थे जो कुछ लय हासिल कर सके। हमें बल्लेबाजी इकाई के तौर पर अपनी योजना पर कायम रहने की जरूरत है।'

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच शनिवार से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। 

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडविराट कोहलीपृथ्वी शॉमयंक अग्रवालकेन विलियम्सन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या